हथियार जमा न कराए तो होगी कार्रवाई, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, उधमसिंह नगर।
पुलिस ने लाइसेंसी हथियार रखने वालों के प्रति कड़ा रुख अपना लिया है। पुलिस ने ऐसा निकाय चुनाव के लिए किया है। अपना हथियार अपने पास रखने के लिए शस्त्रधारक को पुलिस को इसकी जानकारी देनी होगी।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि जिन लोगों ने आचार संहिता लगने के बाद अभी तक अपने शस्त्र जमा नहीं कराए है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसएसपी ने सभी थाना इंचार्जों को 17 नवम्बर तक सभी लाइसेंसी हथियार चौकी या आर्म्स की दुकानों में जमा कराने के आदेश दिये हैं। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति अपना हथियार अपने पास रखना चाहता है तो उसे पहले पुलिस अधिकारी को जानकारी देनी होगी। ऐसा न करने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में 9420 असहले धारक हैं। जिसमें से 1156 लाइसेंसी असलहों को जमा किया जा चुका है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *