अपर गृह सविच केकेवीके का देवभूमि हॉस्पिटल के चेयरमैन ने किया वेलकम




सोनी चौहान
ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से पुलिस महकमे का मान बढ़ाने वाले उत्तराखंड के अपर गृह सचिव कृष्ण कुमार वीके का हरिद्वार के प्रसिद्ध न्यू देवभूमि हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील शर्मा ने बुके देकर स्वागत किया। वह निजी दौर पर हरिद्वार आए थे। जहां पर डॉ सुशील शर्मा ने उनके अपर गृह सचिव बनने की बधाई दी।
आईपीएस कृष्ण कुमार वीके ने हरिद्वार जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान थाने पहुंचने वाले गरीब पीड़ितों के सहयोग के लिए का काफी कार्य किए। उनके कार्यकाल में जनपद का कोई भी साधारण इंसान एसएसपी कार्यालय पहुंच जाता था। तथा अपनी समस्याओं को रख सकता था। पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण कराना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शुमार था। अगर पीड़ित किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कोई शिकायत लेकर आता था तो उसकी बाकायदा जांच होती थी। उनकी इसी कार्यशैली के चलते जनता उनकी कायल थी। मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान भी तत्कालीन एसएसपी कृष्ण कुमार वीके थानेदारों को ईमानदारी से कार्य करने और निष्पक्षता से विवेचना करने और पीड़ितों के न्याय करने की सीख देते थे। तत्कालीन एसएसपी कृष्ण कुमार वीके की इसी ईमानदारीपूर्ण कार्यशैली से न्यू देवभूमि हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील शर्मा काफी प्रभावित है। डॉ सुशील शर्मा को आईपीएस कृष्ण कुमार वीके को अपर गृह सचिव बनने की बधाई देने पहुंचे। डॉ सुशील शर्मा ने बताया कि आईपीएस अफसर केकेवीके ने पुलिस महकमे से भ्रष्टाचार को दूर करने के काफी प्रयास किए। जिसके चलते पीड़ितों की समस्याओं को थानों में सुना जाने लगा था। पुलिसकर्मियों को खुद अपनी ही शिकायत एसएसपी कार्यालय में पहुंचने का डर सताने लगा था। उनका हरिद्वार का कार्यकाल बेहद ही सराहनीय रहा है। जिसको जनता कभी भूल नही पायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *