उत्तर प्रदेश में 25 हजार होमगार्डस की सेवा समाप्त




संजीव शर्मा, उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तैनात 25 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। इस संबंध में एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश में काम कर रहे 25 हजार होमगार्डस बेरोजगार हो गए हैं।

  • एडीजी पुलिस मुख्यालय ने आदेश में कहा है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 अगस्त 2019 को हुई बैठक में होमगार्ड स्वयंसेवकों की तैनाती समाप्त करने का फैसला किया गया था।
  • इस आदेश से पुलिस थानों और ट्रैफिक नियंत्रण में 25 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों की तैनाती समाप्त हो गई है।
  • माना जा रहा है कि होमगार्ड स्वयंसेवकों का दैनिक भत्ता 500 रुपये से बढ़ाकर 672 रुपये करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह छंटनी की जा रही है, क्योंकि सरकार बजट बढ़ाने को तैयार नहीं है।
  • प्रदेश में लगभग 90 हजार होमगार्ड के स्वयंसेवक हैं।
  • पुलिस विभाग के इस फैसले से 25 हजार होमगार्ड स्वयंसेवक कम हो जाएंगे।
  • वहीं दूसरी ओर इस फैसले का होमगार्ड स्वंयसेवकों में विरोध के स्वर भी तेज होने लगे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *