यूपी बोर्ड ने घोषित किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट




नवीन चौहान, यूपी बोर्ड ने 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड 12वीं का शनिवार को रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार घोषित रिजल्ट के अनुसार 10वीं में 80.07 स्टूडेंट्स और 12वीं में 70.06 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने यह रिजल्ट शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे घोषित किए।

  • घोषित रिजल्ट के अनुसार हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी और इंटर में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है।
  • यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में 58,06,922 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
  • यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 31,95,603 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
  • जबकि यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 में 26,11,319 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
  • यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित 
  • हाईस्कूल का 80.07 % रहा रिजल्ट
  • इण्टरमीडिएट में 70.06 % रहा रिजल्ट
  • हाई स्कूल में 83.98 % प्रतिशत लड़कियां और 76.66 % लड़के पास
  • इंटर में 76.46 % लड़कियां और 64.40 % लड़के पास


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *