श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय हर वर्ष आयोजित करेगा श्रीदेव सुमन मेमोरियल लेक्चर: डा. ध्यानी




नवीन चौहान
अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस पर श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पी0पी0ध्यानी एंव अन्य अधिकारियों एंव कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय में श्रीदेव सुमन जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये तथा डा0 ध्यानी द्वारा विश्वविद्यालय परिवार को श्रीदेव सुमन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को वैश्विक स्तर पर और अधिक चीर स्थाई बनाने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा प्रयास किये जाने के बारें में सम्बोधित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अमर शहीद श्रीदेव सुमन का व्यक्तित्व व कृतित्व युगो युगो तक पीढ़ियों को प्रेरित और गौरान्वित करता रहेगा।


डा0 पी0पी0 ध्यानी, कुलपति द्वारा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय एवं जौल गांव के तत्वाधन में श्रीदेव सुमन जी के पैतृक गांव में बलिदान दिवस पर संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गांववासियों एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों एंव कर्मचारियों द्वारा सहभागिता की गयी। डा0 ध्यानी द्वारा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर कार्यभार ग्रहण करते समय अपनी प्राथमिकताओं में एक प्राथमिकता यह भी थी कि जिस महानायक के नाम पर विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है उस महानायक के पैतृक गांव जौल में विश्वविद्यालय द्वारा विकासात्मक कार्यो हेतु पूर्ण सहयोग दिया जाना चाहिए, ताकि टिहरी क्रान्ति के जन नायक अमर शहीद श्रीदेव सुमन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक चीर स्थाई बनाया जा सके। श्रीदेव सुमन जी के पैतृक गांव को गोद लेकर एक आर्दश गांव बनाया जाना डा0 ध्यानी की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक प्राथमिकता थी जिस पर आज उन्होने विधिवत रूप से महत्वपूर्ण निर्णय ले लिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 ध्यानी द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस पर उनके पैतृक गांव जौल में, अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर, 03 महत्वपूर्ण निर्णर्यो से अवगत कराया –

1. श्रीदेव सुमन जी के पैतृक गांव जौल को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय गोद लेकर स्मार्ट गांव बनायेगा।
2. श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय अब श्रीदेव सुमन जी की जयंती के शुभअवसर पर प्रत्येक वर्ष ’’श्रीदेव सुमन स्मृति व्याखान’’ का आयोजन करेगा।
3. श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर श्रीदेव सुमन जी के व्यक्तित्व व कृतित्व को पाठ्यक्रम में शामिल करेगा और उन पर शोध हेतु शोद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेगा।

उक्त के अतिरिक्त श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा0पी0पी0ध्यानी, पूर्व पी0सी0सी0अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री किशोर उपाध्याय, गांववासी एवं कई गणमान्य हस्तियों द्वारा पौध रोपण भी किया गया। साथ ही साथ इस अवसर पर श्री विक्रम नेगी पहाडी के नेतृत्व में और श्री महेश सोबती मोहन के निर्देशन में बनने वाली गढ़वाली फिचर फिल्म ’’ अमर शहीद श्रीदेव सुमन’’ की सूटिंग का लोकापर्ण कुलपति डा0पी0पी0ध्यानी एंव पूर्व पी0सी0सी0अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री किशोर उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य निर्देशक पदम गुसाईं की उपस्थिति में किया गया ।

इस कार्यक्रम में पूर्व पी0सी0सी0अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री किशोर उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चन्द्रा, वित्त अधिकारी स्मृति खण्डूडी, सहायक परीक्षा नियंत्रक हेमन्त बिष्ट, बी0एल0आर्य, प्र0निजी सचिव कुलपति कुलदीप सिंह नेगी, अमित सजवाण, रविन्द्र कुमार, अर्जुन आदि के अलावा कवि सोमवारी लाल सकलानी, ग्राम प्रधान सरिता रावत, मस्त राम बडोनी, विनोद बडोनी, सुधा बडोनी, कुसुम बडोनी, आशीष बडोनी, सुशीला बडोनी, कान्ता देवी, अनिल बडोनी, रवि गुसाई हेवलवाणी रेडियों, अनुपम बडोनी, पदम गुसाई आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *