मेरठ: पुलिसकर्मी को गोली मारकर भाग रहे दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर




संजीव शर्मा, मेरठ। यूपी के मेरठ में देर रात थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश मारे गए। मारे गए दोनों बदमाश मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कसबे के बताए गए हैं। दोनों पर 25—25 हजार का इनाम घोषित था। इस दौरान बदमाश की गोली लगने से दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए जिनमें एक की हालत गंभीर बनी है। उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम थाना कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा बाइपास पर जिटोली चेकपोस्ट के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध दिखायी दिये, उन्हें रूकने का इशारा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। बदमाशों की गोली सरकारी गाड़ी के चालक के पेट में जा लगी। गोली मारकर बदमाश मौके से भाग निकले। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने घायल चालक को जिला अस्पताल भिजवाया और घटना की सूचना फ्लैश कर बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया। सूचना फ्लैश होने पर अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी बदमाशों की घेराबंदी में जुट गई। देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच फिर से मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली दोनों बदमाशों को जा लगी। इस दौरान बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया, उसके हाथ में गोली लगी। पुलिस घायल दोनों बदमाशों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचे एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मारे गए बदमाशों की पहचान ​बंटी व शहजाद निवासी बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। एसएसपी के मुताबिक दोनों बदमाशों पर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 25—25 हजार का इनाम घोषित था। मेरठ पुलिस द्वारा भी दोनों बदमाशों पर 25—25 हजार का इनाम घोषित होना बताया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी भिजवाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *