त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार सीट से लड़ सकते है चुनाव, नामांकन फार्म लिया




नवीन चौहान
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए नामांकन फार्म लिया है। नामांकन फार्म लेने के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी पत्नी के संग जिला निर्वाचन कार्यालय रोशनाबाद पहुंचे। फार्म लेने के बाद हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वह भ्रष्ट सिस्टम से आजिज आकर चुनाव लड़ रहे है। हालांकि वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। लेकिन अगर किसी पार्टी ने उनको समर्थन दिया तो वह समर्थन लेने से गुरेज नही करेंगे।
उत्तराखंड के जिला रूद्रप्रयाग ब्लाक जखोली तहसील बसुकेदार पोस्ट तिमली ग्राम उत्तसु पट्टी बड़मा हाल निवासी देहरादून,डोईवाला ग्रामसभा अठूरवाला ग्राम मोलधार निवासी त्रिवेंद्र सिंह रावत पुत्र शिवराज सिंह रावत पेशे से एक सामान्य व्यक्ति है। होटल व रेस्टोरेंट में बतौर कर्मचारी काम करते रहे है और सामाजिक कार्यो में सक्रिय रहते है। साल 2015 में उनकी आरती रावत से शादी की। जिसके बाद अपने घर की गुजर बसर करने के लिए कुछ पैंसे जमा किए। यही त्रिवेंद्र सिंह अपनी मेहनत मजदूरी की कमाई से लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुके है। लोकसभा चुनाव 2019 के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी पत्नी आरती देवी के साथ स्कूटी वाहन पर सवार होकर नामांकन फार्म लेने रोशनाबाद पहुंच। जिसके बाद मीडिया से मिलने की इच्छा जाहिर करते हुए जनता से पता पूछते हुए हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वह भ्रष्ट सिस्टम से पूरी तरह से आजिज आ चुके है। गरीबों को इधर—उधर भटकना पड़ता है। इसीलिए उन्होंने चुनाव लड़ने की ठानी है। वही उनकी नव विवाहिता पत्नी आरती ने भी पति के संग चुनाव प्रचार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास ज्यादा पैंसा नही है। घर बचत से जो थोड़ा जमा किया है। उसी को चुनाव में खर्च करेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *