ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में ​लहराया तिरंगा और वंदेमातरम गुंजायमान




नवीन चौहान
ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. संस्थान के अध्यक्ष मनीष कुमार सैनी ने कॉलेज प्रांगण में ध्वजारोहण किया. मातृभूमि को नमन किया. शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वंदे मातरम का नारा गुंजायमान किया. उन्होंने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प किया. संस्थान के अध्यक्ष मनीष कुमार सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व हमको हमारी जिम्मेदारी का बोध कराता है. भारत के नागरिकों को एहसास कराता है कि देश की सुरक्षा और रक्षा करने के लिए प्रत्येक नागरिक जिम्मेदार है. भारत के वीर शहीदों ने आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया था. ऐसे में हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि हम जहां पर भी है जिस क्षेत्र में भी कार्य करते हैं पूरी ईमानदारी से कार्य करें. तभी हमारा गौरवशाली राष्ट्र विश्व गुरु बन पाएगा. स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर एमबीए विभाग के प्राचार्य गुरुदेव सिंह द्वारा छात्रों के हित उनकी उच्च गुणवत्ता परक शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य हेतु सुझाव प्रस्तुत किए गए. ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर एडमिन एसके भारद्वाज ने संस्था को आगे ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर डीएमएस डॉ अभिषेक सक्सेना डॉ शिवानी द्वारा कविताओं एवं ओजस्वी भाषण के द्वारा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया. डॉ डीके मिश्रा ने ऊर्जा से भरपूर संबोधन प्रस्तुत किया. डॉ त्रिवेणी शास्त्री ने अपने विचार प्रस्तुत किए. संस्थान के परीक्षा नियंत्रक विवेक गोस्वामी एडमिन ऑफिसर बीके सिंह सौरभ कुमार पॉलिटेक्निक के अभियंत्रिकी विभाग के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल सहयोगी कर्मचारियों में रमेश शर्मा श्वेता शर्मा खुशबू शर्मा करण पाल सैनी ज्योति एवं रंजीत आदि उपस्थित रहे



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *