गंगा में डूबे तीन युवक, एक का शव मिला दो की तलाश जारी, देंखे वीडियो




नवीन चौहान
गंगा की गोद में जाकर अठखेलिया करना कई बार जिंदगी पर भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ गुजरात के तीन युवकों के साथ हुआ। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक का शव बरामद हो गया है। जबकि दो युवकों की तलाश जारी है। जल पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है। घटना ऋषिकेश के मुनिकी रेती क्षेत्र की है। जहां राफ्टिंग करने गए दोस्तों में से एक युवक फोटो कराने के लिए गंगा में उतर गया। जहां उसका संतुलन बिगड़ गया। उसे बचाने के लिए दो दोस्तों ने भी गंगा में छलांग लगा दी, पर तीनों ही वापस नहीं लौट सकें।

गुजरात के सूरत शहर से 15 युवकों का एक दल 18 जून को उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर आया था। यात्रा पूरी करने के बाद सभी युवक शुक्रवार को शिवपुरी पहुंच गए। जहां रीवर राफ्टिंग का प्लान बना लिया। रीवर राफ्टिंग करने के दौरान 22 साल का फेनिल ठक्कर गंगा में फोटो कराने के लिए उतर गया। राफ्ंिटग गाइड ने उसे चेतावनी भी दी। लेकिन फेनिल ने अनसुना कर दिया। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और और वो गंगा में बहने लगा। फेनिल को बचाने के लिए उसके दोस्त कुणाल कोसाड़ी 23 और जेनिश पटेल 24 ने भी छलांग लगा दी। जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। तीन युवकों के डूबने की सूचना पर आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में तलाश की। इस पुलिस टीम ने एक युवक फेनिल ठक्कर के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया। बाकी दोस्तों ने पुलिस को बताया कि फेनिल का गुजरात में रेस्टोरेंट है। सभी युवक नौकरी पेशा और कारोबारी है। रेस्क्यू अभियान जारी है। मुनि की रेती कोतवाली प्रभारी आके सकलानी ने बताया कि दोनों डूबने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है। गंगा में सर्च अभियान जारी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *