एक ही दिन में कोरोना से तीन मरीजों की मौत से मचा हड़कंप, 18 नए कोरोना के मरीज भी मिले




संजीव शर्मा
कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई। तीनों मरीज अस्पताल में भर्ती थे। इन तीन मरीजों की मौत के बाद जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है। शुक्रवार को 18 नए मरीज मिलने की पुष्टि भी सीएमओ डॉ राजकुमार ने की है। मेरठ ​जिले में अब तक 582 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।

फोटो सांकेतिक

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शु्क्रवार को मिले नए कोरोना मरीजों में एक यातायात पुलिस का हेड कांस्टेबल भी ​शामिल है। इसके अलावा रोडवेज भैसाली डिपो का एक टीआई भी कोरोना से संक्रमित मिला है। टीआई के संक्रमित मिलने के बाद रोडवेज में हड़कंप मचा है। आरएम नीरज सक्सेना ने अब रोडवेज के उन कर्मचारियों को भी अपना टेस्ट कराने के लिए कहा है जो कोरोना संक्रमित मिले टीआई के संपर्क में आए। पुलिस लाइन में पहले भी दो पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा दौराला चीनी मिल अस्पताल का फार्मेसिस्ट भी कोरोना से संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा है। नौचंदी थाना परिसर में रह रहा जीआरपी का एक हेड कांस्टेबल भी कोरोना संक्रमित मिला है। 18 नए कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पांच नए हॉट स्पॉट भी बन गए हैं। ये पांच नए हॉट स्पॉट वो इलाके हैं जहां के नए कोरोना मरीज सामने आए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *