तीन बदमाशों ने सजाई थी ​फील्डिंग, पुलिस को गच्चा देकर ले उड़े 22 लाख




नवीन चौहान
शराब कारोबारी टोनी जायसवाल के सेल्समैन गयाराम से 22 लाख की लूट करने के लिए तीन बदमाशों से फील्डिंग सजाई थी। एक बदमाश पता पूछने के बहाने कॉलोनी में मंडराता रहा। जबकि दूसरा बदमाश नकदी वाली बोलेरो वाहन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। तीसरा बदमाश उनको सुरक्षित बचाने के लिए सड़क पर खड़ा था। हालांकि इन तीनों बदमाशों को सुरक्षित भगाने में अन्य बदमाशों के होने की पूरी संभावना है। फिलवक्त तो तीनों बदमाश पुलिस को गच्चा देने में कामयाब रहे। अब पुलिस की बारी है कि कितनी जल्दी इन बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजती है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने पुलिस की कई टीमे बदमाशों को चिंहित करने में लगा दी है। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। लंगड़ा, सफेद शर्ट और टोपी मास्टर ये तीनों बदमाश फिलहाल पुलिस के निशाने पर है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के ऐडी चोटी का जोर लगा रही है।
रविवार की रात कनखल के शक्ति नगर कॉलोनी में हुई सेल्समैन से हुई सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। बदमाशों ने इस लूट को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी की हुई थी। बदमाशों ने रैकी की हुई थी। बदमाशों को सेल्समैन के आने की जानकारी थी। बदमाशों के कुछ साथियों ने ठेके पर से ही बोलेरो का पीछा किया इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है। क्योकि बोलेरो वाहन के शक्ति नगर पहुंचते ही बदमाश पूरी तरह से अलर्ट दिखे। एक मोटू बदमाश जिसके पैर में थोडी लचक थी वह तो वाहन के आसपास ही मंडराता रहा। उसी ने हेलमेट लगाया हुआ था और तमंचे से फायर झोंका। जबकि उसके समर्थन में दो साथियों ने हमला बोला। मोटू ने ही नकदी से भरा कार्टून लूटा और उसके दो साथियों ने सपोर्ट किया। बदमाश बड़ी फुर्ती दिखाते हुए बाग की तरफ को भाग निकलने में कामयाब रहे। पीड़ितों ने पुलिस को तत्काल सूचना दे दी। लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप भी मच गया। पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग करनी शुरू भी की। लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाए। आखिरकार बदमाश गायब कहां हो गए। ये बात पुलिस को परेशान कर रही है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस की माने तो बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम पूरा प्रयास कर रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *