डेंगू से जंग को इस स्कूल ने निभाया सामाजिक दायित्व




टिक्कमपुर स्कूल में प्रभारी प्रधानाचार्य ने कराया दवा का छिड़काव
-समिति अध्यक्ष, भोजन माताओं और अभिभावकों का मिला साथ
हरिद्वार: राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिक्कमपुर (बहादराबाद ब्लॉक) हरिद्वार में “डेंगू से जंग” अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला प्रशासन की ओर से इसके आयोजन की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग हरिद्वार के सीईओ डॉक्टर आनंद भारद्वाज को सौंपी की गई।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिक्कमपुर की प्रभारी प्रधानाचार्या भावना कुकरेती की ओर से जिला प्रशासन के निर्देश और सीईओ डॉ आनंद भारद्वाज की ओर से आयोजित “डेंगू से जंग अभियान” का विद्यालय प्रबंधन समिति ( राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिक्कमपुर) के सहयोग से क्रियान्वयन किया गया। जिसमें अभिभावकों, सेवित क्षेत्र के निवासियों को डेंगू के विषय में जानकारी व बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका भावना कुकरेती के सहयोग से विद्यालय परिसर व परिसर से बाहर आस-पास दवा का छिड़काव किया। साथ ही अध्यक्ष जी ने प्रभारी महोदया की प्रेरणा से विद्यालय में अज्ञात लोगों की ओर से तोड़ी गई चारदीवारी (जिससे विद्यालय में गंदे पानी का प्रवाह और भराव की समस्या हो रही थीं) की भी मरम्मत की और समस्या के निस्तारण का प्रयास किया गया। वि. प्र. स. की बैठक में विद्यालय प्रभारी श्रीमती भावना कुकरेती की ओर से अभिभावकों के बच्चों की शिक्षा से संबंधित शंकाओं/विचारों को सुन कर उनका समाधान किया गया। अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि वे अपने बच्चों को दी जा रही वर्कशीट में सहयोग करें व कोई समस्या आने दूरभाष पर शिक्षिका से सम्पर्क करने को भी कहा गया। कार्यक्रम में भोजन माताओं बाला देवी और पूनम देवी का मिला सहयोग।अंत में विद्यालय में उपस्थित सभी अभिभावकों व अतिथियों का विद्यालय प्रभारी व अध्यक्ष की ओर से सभी का धन्यवाद किया गया। बताते चलें कि कार्यक्रम के संबंधित सूचना अभिभावकों को विद्यालय के शैक्षिक वाट्सएप समूह और व्यक्तिगत रूप से दूरभाष से दी गई। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन की सूचना लिखित रूप से एबीईओ बहादराबाद ब्लॉक के दादूबाग ऑफिस में दी गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *