उत्तरी हरिद्वार के एक व्यक्ति के पास जा रही थी शराब पुलिस ने पकड़ी




नवीन चौहान, हरिद्वार। कार की डिग्गी में शराब की खेप लेकर आ रहे एक तस्कर को नगर कोतवाली पुलिस और नारकोटिक्स सेल की टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है। आरोपी की कार से 15 पेटी देशी शराब बरामद की गई है। अवैध शराब और कार को सीज कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शराब उत्तरी हरिद्वार के किसी रोहिताश नाम के व्यक्ति को दी जानी थी। पुलिस आरोपी रोहिताश को तस्दीक करने का प्रयास कर रही है।
मंगलवार की तड़के नारकोटिक्स सेल प्रभारी राजीव चौहान को एक कार में अवैध् शराब आने की सूचना मिली। इस सूचना पर नारकोटिक्स सेल और नगर कोतवाली प्रभारी नवीन चंद्र सेमवाल ने संयुक्त रूप से चेकिंग शुरू कर दी। सुबह करीब साढ़े छह बजे पुलिस टीम को उक्त कार रोड़ीबेलवाला की ओर जाती हुई दिखाई दी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। कार की तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी में 15 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में चालक ने स्वयं का नाम मेहराव पुत्र रहीस निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द लक्सर बताया। कोतवाली प्रभारी नवीन चंद्र सेमवाल ने बताया कि आरोपी मेहराव किसी रोहिताश नाम के व्यक्ति को खड़खड़ी में शराब देने जा रहा था। ​आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई ठाकुर रावत,एसआई राजीव चौहान, कांस्टेबल प्रमोद,कांस्टेबल सते सिंह, कांस्टेबल सतेंद्र और कांस्टेबल देसराज शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *