दरोगा की कोठी से पकड़ा गया फर्जी पत्रकार, नकली आईडी कार्ड लेकर घूम रहा था, अब सलाखों के पीछे खानी पड़ेगी हवा




नवीन चौहान
लॉकडाउन में फर्जी पत्रकार भी खूब घूम रहे हैं। नकली आईडी कार्ड लेकर घूम रहे ये फर्जी पत्रकार सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों पर रौब गालिब कर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हैं। ऐसे पत्रकारों को खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है।

नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर ने अवगत कराया कि एक फर्जी पत्रकार कोतवाली क्षेत्र के दरोगा की कोठी इलाके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से कोतवाली नगर पुलिस ने जब आईडी कार्ड मांगा तो वह झूठा आईडी कार्ड दिखाने लगा। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने जब उक्त फर्जी पत्रकार से उसके संपादक का नाम पूछा तो वह नाम नहीं बता सका।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि कुछ लोग पैसे लेकर फ़र्ज़ी आई-कार्ड बनवाने का गिरोह चला रहे है। उक्त सूचना के सम्बंध में कोतवाली पुलिस द्वारा जांच प्रारम्भ कर दी गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त (फर्जी पत्रकार) ने अपना नाम फैजान अहमद पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी 1178 दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुज़फ्फरनगर बताया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *