जिलाधिकारी ने की निजी चिकित्सालयों व निजी डॉक्टरों के साथ बैठक




मेरठ,

विकास भवन सभागार में सोमवार को मंडलायुक्त के निर्देश पर निजी चिकित्सालय व निजी चिकित्सकों की बैठक में जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरश: पालन निजी चिकित्सालय व निजी चिकित्सक करें। उन्होंने कहा कि सभी निजी चिकित्सालय व ओपीडी करने वाले सभी निजी चिकित्सक सारी सीवर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन व आईएलआई इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस मरीजों की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी निजी अस्पतालों व चिकित्सकों द्वारा यह सूचना उपलब्ध न कराए जाने पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने कहा कि सारी व आईएलआई मरीजों की सूचना उपलब्ध होने पर कोरोना के मरीजों की कॉंटेक्ट ट्रेसिंग में आसानी होगी। उन्होंने बताया जनपद में लगभग 170 निजी चिकित्सालय हैं, जिनमें से 147 निजी अस्पतालों ने यह सूचना उपलब्ध नहीं कराई है। अब तक मात्र नौ केस ही निजी चिकित्सालयों द्वारा दर्ज कराए गए हैं। यह संख्या काफी कम है। उन्होंने कहा कि उपचाराधीनों की सूचना आवश्यक रूप से उपलब्ध कराई जाए।
डॉ अशोक तालियान ने कहा कि निजी चिकित्सालय व निजी ओपीडी चलाने वाले चिकित्सक अपने यहां कार्य करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ की कोरोना जांच के लिए उन्हें सूची उपलब्ध कराएं ताकि सभी भी जांच समय.समय पर होती रहे। उन्होंने कहा कि अगर निजी अस्पतालों व निजी क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सकों को किसी मरीज की कोरोना जांच करानी है तो वह सरकारी चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज में भेज सकते हैं। जांच के लिए उनको मोबाइल वैन भी उपलब्ध कराई जा सकती है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने कहा कि निजी चिकित्सालय व निजी चिकित्सक फार्म एक व दो में सूचना उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि एक दिन की रिपोर्ट अगले दिन की प्रात: 11 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराई जाए। यह रिपोर्ट आईडीएसपी निजी हॉस्पिटल के वाट्सएप गु्रप या ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराई जा सकती है या इसके लिए प्रभारी बनाई गई चिकित्सक डॉ. रचना टंडन के मोबाइल पर भी उपलब्ध कराई जा सकती है।
आईएमए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर व पूर्व अध्यक्ष डॉ तनुराज सिरोही ने कहा कि सभी निजी चिकित्सालय व निजी ओपीडी संचालित करने वाले निजी चिकित्सक प्राथमिकता पर मरीजों की सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे, इसके लिए वह अपने स्तर से प्रयास करेंगे व सभी को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी शिथिलता है उसको दूर किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमारए,डॉ, पूजा शर्मा, डब्ल्यूएचओ विश्व स्वास्थ्य संगठ के डॉ संजय मेहरोत्रा, डॉ जेवीएस चिकारा, डॉ सुनीता सूरी, डॉ रचना टंडन, डॉ संजय शर्मा, डॉ एसपी अग्रवाल, डॉ नागेंद्र, डॉ विजय सिंह, डॉ भूपेंद्र शर्मा, डॉ के ए खान, डॉ के बी अग्रवाल, डॉ मोहित कुमार सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *