द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल में हिंदी दिवस की धूम




सोनी चौहान
द ब्राइट वर्ल्ड स्कूल पथरी जट बहादरपुर रोड़ में हिंदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एमडी श्रीमती इंदु गुप्ता एवं श्रीमती विद्योत्तमा बहुगुणा द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। छात्रों ने हिंदी के महत्व को बताते हुए काव्य पाठ, दोहा वाचन काव्य रामायण पाठ एवं हास्य व्यंग द्वारा हिंदी के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी शिक्षिकाओं ने भी हिंदी दिवस के उपलक्ष पर अपने विभिन्न वक्तव्य एवं कविताएं प्रस्तुत की। एम डी श्रीमती इंदु गुप्ता जी ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई दी एवं हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता हैै यह भी बताया, उन्होंने अपने आशीर्वचन में सभी बच्चों की कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए प्रशंसा की । प्रधानाचार्या श्रीमती विद्योत्तमा बहुगुणा जी ने भी विद्यालय परिवार को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा आज हम अन्य भाषाओं के हो को सीखने और उनके प्रयोग में इतने की होड़ में इतने मंगल हो गए हैं मग्न हो गए हैं की अपनी हिंदी भाषा को उपेक्षित कर रहे हैं इसीलिए आज हिंदी दिवस को मनाने की आवश्यकता अधिक हो गई है उन्होंने कहा की हमें सभी भाषाएं सीखनी चाहिए इसमें कोई बुराई नहीं परंतु अपनी राष्ट्रभाषा को सर्वोपरि मानते हुए उसे अधिक महत्व देना चाहिए उन्होंने अपनी स्वरचित कविता द्वारा हिंदी के महत्व को बच्चों को बड़े ही सरल एवं प्रभावी ढंग से समझाया। उन्होंने कहा –
हरिश्चंद्र की सच्चाई है ये ,अटल विश्वास प प्रहलाद का ।
गीता के उपदेश यही है, इतिहास है मेवाड़ का।
कारगिल का वर्णन इसमें , क्रंदन है पुलवामा का
मां भारती की करुण वेदना, इससे ही समझ में आती है।
अ से अनपढ़ से लेकर तुझे ज्ञ से ज्ञानी बनाया है।
हिंदी की वर्णमाला ने ही तुझ में स्वाभिमान जगाया है।
आओ आज पहले हम सब हिंदी को सरताज बनाएंगे।
हिंदी है मेरे हिंद की धड़कन ,इसकी पहचान बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम में अंशिका,जेम्स ,सृष्टि चमोली, खुशी, निशिका, दीक्षांत ,अमित रतूड़ी, अदिति बहुगुणा,आदित्य वेदिका ,कृष्णा, वंश अथवा अथवा जतिन आदि छात्र शामिल थे । शिक्षकों में सुभाष सिंह, रचना शर्मा, सरणजीत कौर निधि उपाध्याय, ज्योति सिंह, विजयलक्ष्मी कौशिक, सुनीता चमोली , विदुषी शर्मा, वैष्णवी झा, शैलेंद्र नेगी ,अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे। शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का सुखद समापन हुआ। कार्यक्रम का सञ्चालन निशा अग्रवाल एवं अवनि ने किया |



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *