सलमान खान के बाउंसर रहे युवक ने किया हंगामा, जाल डालकर पुलिस ने किया काबू




नवीन चौहान

मुरादाबाद.  फिल्म एक्टर सलमान खान के पूर्व बाउंसर रहे एक युवक ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि उसने प्रतिबंधित दवा की ओवर डोज ले ली जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई और वह नशे की हालत में हंगामा करने लगा। उसने इस दौरान न केवल लोगों पर हमला किया बल्कि कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों की मदद से उस पर मछली पकड़ने का जाल डालकर काबू में किया गया। युवक को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उसे बरेली मेंटल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के पीरगैब मोहल्ले का रहने वाला अनस कुरैशी मुंबई में बाउंसर है। बताया जा रहा है कि वह करीब डेढ़ साल पहले फिल्म अभिनेता सलमान खान का बाउंसर भी रह चुका है। इस समय अनस कुरैशी को महाराष्ट्र के एक मंत्री का बाउंसर बताया गया है।करीब दस दिन पहले अनस कुरैशी अपने घर मुरादाबाद आया था। दो दिन पहले मिस्टर मुरादाबाद की चैम्पियनशिप में उसने हिस्सा लिया था। बुधवार की शाम अनस ने जिम जाने से पहले किसी दवा की डोज ली। ओवर डोज होने पर उसकी हालत खराब हो गई। गुरुवार की सुबह होते ही उसने सड़क पर आकर राहगीरों को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया, हाथ में लोहे की सरिया लेकर गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की, पूरे क्षेत्र में इसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से मछली का जाल डालकर और उसे रस्सी से बांधकर काबू पाया। उसके बाद रस्सी से बांधकर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा डॉक्टरों ने उसकी हालत गम्भीर बताते हुए बरेली मेन्टल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, अनस ने कौन सी दवा ली, उसकी हालत दवा लेने से बिगड़ी या कोई और वजह रही इसकी सही जानकारी मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *