उल्लासपूर्वक मनाया गया डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार में 71वाँ गणतंत्र दिवस




नवीन चौहान
26 जनवरी 2020 भारत का 71वाँ गणतन्त्र दिवस डीएवी हरिद्वार में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रातःकालीन सभा में सर्वप्रथम ईश्वर आराधना से विद्यालय गतिविधियों का प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात् प्रत्यंचा खींचते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में विद्यालय की प्राचीर पर तिरंगा फहराते हुए गर्व का अनुभव किया।

उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति के बारे में बताया। उन्होनें बच्चों के कहा कि हम यदि अनुशासन में रहें, अपने बड़ों का आदर करें, अपनी शिक्षा ठीक प्रकार से ग्रहण करें, अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें तो मात्र इसी से ही अपने देश की सेवा में योगदान दे सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति यदि अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से करे, अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करे, यही सच्ची राष्ट्रभक्ति है।

प्रधानाचार्य जी के संबोधनोपरान्त कृष्णा एवं सतलुज सदन के विद्यार्थियों ने अत्यंत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सर्वप्रथम कक्षा छह एवं सात विद्यार्थियों अर्चित, नवजोत, वेदांत, निहारिका, गौरी, समृद्धि, संचित, सौम्या, विषयजीत, आदित्य झा, देव चैधरी आदि ने अति सुन्दर समूह गान ‘हिमाद्री तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती’ प्रस्तुत किया, उसके बाद कक्षा पाँचवी एवं छठी की छात्राओं एलिना, वरेण्या, आरोही, मोनल, रमनीत, गौरी, मान्या, ऋद्धि, ख्याति, आद्या, श्रेया आदि ने ‘कदमों से कदमों जब मिलते हैं’ पर अत्यन्त मनमोहक समूह नृत्य कर दर्शकों की तालियाँ बटोरी। कक्षा छह के आदित्य आर्य ने ‘मेरा मुल्क मेरा देश, मेरा ये वतन’ पर एक सुन्दर गीत प्रस्तुत कर देशभक्ति का माहौल बनाए रखा । ‘उत्तरैणी कौतिक लागि रे’ पर कक्षा नवीं एवं दसवीं की छात्राओं उदिति दुबे, पाखी, निहारिका, जागृति, अदिति, राधिका, मिष्ठि, माही, अंजनि आदि ने समूह नृत्य कर गढ़वाल एवं कुमाऊँ मण्डल की संस्कृति को दर्शाया एवं दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में वाणिज्य विभाग द्वारा तैयार करवाए कए काॅमर्स डाइजैस्ट का विमोचन प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित जी द्वारा किया गया। देश में होने वाली वाणिज्यिक गतिविधियों को इस लघु पुस्तिका में प्रतिवर्ष संजोया जाता है तथा विद्यालय के पुस्तकालय में इसे स्थान प्राप्त है, जिसका लाभ सभी विद्यार्थी उठाते हैं। प्रधानाचार्य श्री पीसी पुरोहित ने इसे तैयार करने वाले सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की सराहना की तथा कहा कि यह गतिविधि निरन्तर चलती रहनी चाहिए।

प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित जी ने विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को एक बेहतर कार्यक्रम की प्रस्तुति पर हार्दिक बधाई देते हुए अपना आशीर्वाद दिया तथा कहा कि इतने कम समय में बच्चों एवं शिक्षकों ने अपनी मेहनत से अति सुन्दर एवं अविस्मरणीय रहने वाला कार्यक्रम प्रस्तुत किया है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *