हरिद्वार की जनता बोल रही धन्यवाद उत्तराखंड पुलिस




नवीन चौहान
लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के साथ ही उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने अपराधियों की धरपकड़ का कार्य जारी रखा। सकुशल मतदान संपन्न कराने की चुनौती का निर्वहन करने के साथ—साथ हरिद्वार जनपद पुलिस ने कनखल, ज्वालापुर में सनसनीखेज चोरी और बाइक चोर गैंग को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। इस दौरान आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण भी थाने की पुलिस ने ​किया। हरिद्वार की जनता ने उत्तराखंड पुलिस के जवानों को धन्यवाद दिया है।
लोकसभा चुनाव के दौरान जनपद में शांति व्यवस्था को बरकरार रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होती है। राजनैतिक माहौल की सरगर्मी के बीच और मिश्रित आबादी के जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखना पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। इन सबके अलावा जनपदवासियों की सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखने का दायित्व भी पुलिस के कंधों पर होता है। राजनैतिक पार्टियों की रैलियों, जनसभाओं को सकुशल संपन्न कराना और जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की नैतिक जिम्मेदारी है। पिछले एक माह के भीतर हरिद्वार पुलिस तमाम चुनौतियों पर पूरी तरह से खरी उतरी। कई संगीन आपराधिक वारदातों का खुलासा किया तो कुख्यात शातिर बदमाशों को जेल की राह दिखलाई। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के कुशल नेतृत्व में जनपद पुलिस ने बेहतर प्रदर्शन किया। एसएसपी के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन किया गया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात नवनीत भुल्लर, एएसपी आयुष अग्रवाल, एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी की टीम ने बेहतर तालमेल बनाकर तमाम चुनौतियों को पार किया और जनपदवासियों को भयमुक्त वातावरण दिया। हरिद्वार पुलिस के इस अथक प्रयास के लिए हरिद्वार की जनता ने एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को धन्वयवाद दिया।हरिद्वार की जनता ने सोशल मीडिया पर हरिद्वार पुलिस को सकुशल निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए बधाई दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *