छात्रवृत्ति घोटला में हरिद्वार के दस कालेज पर मुकदमा




सोनी चौहान
छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी की टीम ने 10 बड़े कॉलेजों पर मुकदम दर्ज किया है। रविवार 15 मार्च 2020 को एसआईटी की टीम ने रानीपुर, पथरी, भगवानपुर, पिरान कलियर के थानों में चार आईटीआई, दो कॉलेज संचालक समेत दस संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटालों में एसआईटी की जांच के बाद कई कॉलेजों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर चुकी हैं। रविवार को एसआईटी ने कोतवाली रानीपुर में प्राइवेट आईटीआई भेल स्टेट रानीपुर के खिलाफ छात्रवृत्ति की रकम हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया। वर्ष 2011 से 2017 के शैक्षणिक सत्र में छात्रों के फर्जी दाखिले दिखाकर 21 लाख रूपये की रकम का घोटाला किया है। हड़पी गई। और रूबराज इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज शाहपुर शीतलाखेड़ा और पथरी के कालेजो ने छात्रवृत्ति के नाम पर 48 लाख की रकम का घोटाल किया है।
एसआईटी की टीम ने हरिद्वार के आईटीआई प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। रुहालकी दयालपुर स्थित ओम संतोष पैरामेडिकल प्राइवेट आईटीआई के खिलाफ एसआईटी के दरोगा राजेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज किया है। आईटीआई पर वर्ष 2015-16 और 2016-17 में छात्रवृत्ति का एक करोड़ 48 लाख 17 हजार 458 रुपये का गबन करने का आरोप है।

इन कालेजो पर हुआ मुकदमा
1. रानीपुर प्राइवेट आईटीआई रानीपुर बीएचइ्एल हरिद्वार ने 21 लाख 53 हजार तीन सौ पच्चीस रूपये का घोटाला
2. ओम संतोष पैरामेडिकल प्राइवेट आईटीआई रोहलकी भगवानपुर हरिद्वार ने 1 करोड़ 48 लाख 17 हजार चार सौ अठावन का घोटाल
3. कृष्णा इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी प्रहलादपुर लक्सर हरिद्वार ने 52 लाख 88 हजार पांच सौ का घोटाला
4. कृष्णा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भगवापुर हरिद्वार ने 24 लाख 90 हजार सात सौ तेरसठ का घोटाला
5. भारती प्राइवेट आईटीआई पिरान कलियर हरिद्वार ने 49 लाख 28 हजार 9 सौ पचास का घोटाल
6. भारतीय ​महाविद्यालय आशादीप कॉम्पेक्स सिवील लाईन रूड़की हरिद्वार ने 38 लाख 26 हजार 9 सौ साठ का घोटाला
7. गुरु नानक एजुकेशन ट्रस्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट खेरी भगवानपुर रुड़की हरिद्वार ने 3 करोड़ 21 लाख 30 हजार तीन सौ
8. बिजनेस स्कूल प्रहलादपुर लक्सर हरिद्वार ने 44 लाख 35 हजार 2200
9. बीआरडी प्राइवेट आईटीआई रुड़की देहरादून हाईवेय रूड़की हरिद्वार ने 85 लाख 45 हजार तीन सौ साठ 10. रूबराज इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज शाहपुर शीतला खेड़ा हरिद्वार ने 48 लाख 57 हजार एक सौ रूपये का घोटाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *