टिहरी डीएम सोनिका उलझ गई सवालों में




नवीन चौहान
उत्तराखंड के टिहरी जनपद की जिलाधिकारी सोनिका इन दिनों ऐसे सवालों में उलझी है जिन सवालों का सीधे-सीधे उनसे कोई सरोकार ही नहीं हैं। वो भी उन हालातों में जब आईएएस सोनिका का अपने पिता से कोई संबंध नहीं है। लेकिन फिर भी सोनिका उन तमाम अनचाहे सवालों पर अपनी सफाई दे रही हैं।
बताते दे कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की टीम ने राजस्थान में तैनात नारकोटिक्स के एडिशनल कमिश्नर सहीराम मीणा को सरकारी आवास पर रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। जांच टीम ने सहीराम मीणा की करीब 200 करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया। इसके अतिरिक्त परिजनों के नाम पर अलग-अलग कई भूखंडों की रजिस्ट्री होने की बात भी पता चला। ये खबर आग की तरह फैल गई। जब ये खबर मीडिया की सुर्खियां बनी तो सहीराम मीणा की बेटी सोनिका से मीडिया ने सवाल दागने शुरू कर दिए। सोनिका उत्तराखंड कैडर की आईएएस है। वर्तमान में जिलाधिकारी टिहरी के पद पर तैनात हैं। सोनिका ने मीडिया को बताया कि उसका अपने पिता से कोई संबंध नहीं है। जिसके बाद मीडिया ने सोनिका से सवाल दागने कम किए। अपने पाठको को बताते दे कि सोनिका एक कर्तव्यनिष्ठ और साफ छवि की अफसर हैं। सोनिका ने हरिद्वार जनपद के रूड़की शहर में तैनाती के दौरान कई बेहतर कार्य किए। पीडि़तों की समस्याओं को सुनना उनकी प्राथमिकताओं में रहा। लेकिन पिता के रिश्वत लेने के प्रकरण ने सोनिका को बेहद आहत किया हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *