डीएवी स्कूल में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया गुरूजनों से आशीर्वाद, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में शिक्षक दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। गुरूजनों को ग्रीटिंग कार्ड देकर आशीर्वाद लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये जीवन में असीम ऊंचाईयों को छूने का आशीर्वाद दिया। स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और लक्ष्य को हासिल करने का मार्गदर्शन किया।


डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मोत्सव को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये दिन गुरूजनों और विद्यार्थियों के लिये बेहद खास होता है। इसी पर्व को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ने भी धूमधाम के साथ मनाया। डीएवी प्रांगण में स्कूली बच्चों ने शानदार तरीके से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर गुरूजनों का दिल जीत लिया। हेड ब्वॉय हर्षित ग्रोवर, हेड गर्ल आयुषी वालिया, वाइस हेड ब्वॉय मनन सूद, वाइस हेड गर्ल अनुष्का चटर्जी व अमन यादव और जतिन ने पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति दी। मिनरल, प्राची, अनामिका, अवनी, अमृत, मोक्षिका न साज-सज्जा का कार्य पूरा किया। और ग्रुप डांस में प्रस्तुति दी। सिमरनदीप, सिमरन गोस्वामी, पलक अरोड़ा, खुशी चौहान, श्रेया क्षेत्रिय, मुस्कान अरोड़ा, स्नेहा भारद्वाज, दिशा अनेजा, मानव पोपली, अक्षित भारद्वाज, प्रभाकर विरमानी, दीप विश्नोई, विष्णु, पुलकित वालिया, प्रांजल, अनुभव, धीरज अरोड़ा, दिव्यांग चंदवानी, दिव्यांशं चौहान, अर्पित रावत, आर्श अरोड़ा, तुषार पाहवा, अमृतांश गुप्ता, पियुष वर्मा, अंशुल सिंह ने ग्रुप डंास कर कार्यक्रम में समां बाधं दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *