तहबाजारी का ठेका दिए जाने के विरोध में लघु व्यापारियों ने किया प्रदर्शन




नवीन चौहान
ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन द्वारा राज्य नगरीय आजीविका मिशन फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन कर तेय बजारी ठेका दिए जाने के विरोध में व ऋषिकेश के लघु व्यापारियों के आंदोलन के समर्थन में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में चंडी चौराहे पर ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों लघु व्यापारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को संयुक्त रूप से ज्ञापन भेजकर ऋषिकेश के नगर आयुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की ऋषिकेश के लघु व्यापारी 4 सप्ताह से राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार टाउन वेंडिंग कमेटी बनाए जाने की मांग व ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन द्वारा उत्तराखंड राज्य फेरी नीति नामावली का उल्लंघन कर तेय बाजारी वसूली को ठेके पर दिए जाने का न्याय संगत रूप से आंदोलित हो कर मांग कर रहे हैं। इस अवसर पर ऋषिकेश के लघु व्यापारियों का समर्थन करते प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 21 मई 2016 को उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा राज्य नगरीय आजीविका मिशन फेरी नीति नियमावली को प्रदेश में लागू करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को व नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत सहित सभी निकायों को 30 दिन का समय निर्धारित कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित करने को कहां जा चुका है और पूरे देश में फुटपाथ के रेड़ी पटरी लघु व्यापारियों से तेय बजारी के रूप में वसूली को प्रतिबंधित किया जा चुका है लेकिन ऋषिकेश नगर निगम के आयुक्त द्वारा राज्य फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन कर तेय बजारी वसूली को ठेके पर दिया जाना राज्य फेरी नीति नियमावली का घोर उल्लंघन है उन्होंने कहा नगरीय फेरी नीति नियमावली आजीविका मिशन अधिनियम जिस दिन से प्रभावित होता है उस दिन से श्वेता ही तय बजारी ठेका प्रथा पूरे उत्तराखंड में प्रतिबंधित है लेकिन ऋषिकेश नगर निगम द्वारा राज्य सरकार के मानकों को ताक पर रखकर जिस प्रकार से तेय बजारी ठेका दिया गया है उसके लिए मुख्यमंत्री को संज्ञान लेकर नगर आयुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई न्याय संगत रूप से की जानी चाहिए। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत, टाउन वेंडिंग कमेटी की सदस्य सुमन गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन द्वारा तेय बजारी ठेका प्रथा के रूप में लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में रेडी पटरी के सभी लघु व्यापारी (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापार एसोसिएशन के बैनर तले संगठित है और राज्य की फेरी नीति नियमावली के अनुरूप सभी नगर निगम, नगर पालिका निगाहों में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का पंजीकरण कर पुनः वेंडिंग जोन, होकिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाना चाहिए राज्य स्थापना के 19 साल बाद भी अफसरशाही राज्य सरकार के कानूनों को ठेंगा दिखाकर इसी प्रकार से राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम राज्य फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन कर रहे हैं राज्य सरकार को इसका संज्ञान लेकर ऋषिकेश नगर आयुक्त के खिलाफ उचित कार्रवाई किया जाना रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के जन भावना राज्य आजीविका मिशन राज्य फेरी नीति नियमावली का सम्मान होगा उन्होंने कहा यदि 1 सप्ताह के अंदर ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन द्वारा तेय बजारी ठेका की प्रथा को वापस नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश के रेडी पटरी के लघु व्यापारी ऋषिकेश में पहुँचकर नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव कर आंदोलन को तेज करेंगे। ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन आयुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व आंदोलित लघु व्यापारियों का समर्थन करते लघु व्यापारियों में मोहनलाल, छोटे लाल शर्मा, उमेश शर्मा, ओमप्रकाश कालियान, वीरेंद्र सिंह, असीम जोशी, खुशीराम, रोहित शेट्टी, संजय अरोड़ा, तस्लीम अहमद, भगवान दास धर्मपाल कश्यप, महेंद्र सैनी, राजकुमार, हंसराज अरोड़ा, मनीष शर्मा, श्याम जीत, प्रमोद जाटव, बालकिशन कश्यप, राहुल गुप्ता, जय सिंह बिष्ट, मान सिंह ठाकुर, सुमित्रा देवी, आशा अरोड़ा, पुष्पा दास, आशा कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *