महिला इंस्पेक्टर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, वजह जान चौंक जाएंगे आप




नवीन चौहान, एक महिला इंस्पेक्टर पर 80 लाख रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है। जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर गाजियाबाद जिले के लिंकरोड थाना प्रभारी लक्ष्मी सिंह चौहान को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। थाना प्रभारी के अलावा महाराजपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन पचौरी समेत 6 अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। सूत्रों की मानें तो इन सभी आरोपियों को अब कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

  • पुलिस के मुताबिक साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार की सीएमएस कंपनी के कर्मचारियों ने एटीएम में रुपये डालने के नाम पर करीब सवा करोड़ रूपये का गबन कर लिया था।
  • जिसकी शिकायत कंपनी अधिकारियों ने लिंक रोड थाने में दर्ज करायी थी। पूरे मामले की जांच लिंक रोड थाना प्रभारी लक्ष्मी सिंह चौहान कर रहीं थी।
  • जांच के दौरान थाना प्रभारी ने आरोपियों के पास से गबन की रकम बरामद की, आरोप है कि जो रकम बरामद की गई वह पूरी थाने के रिकार्ड में दर्ज नहीं की गई।
  • पूरे मामले की शिकायत होने पर इसकी जांच सीओ साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्र को दी गई।
  • सीओ ने अपने स्तर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की तो एक ने 55 लाख रुपये बरामद होने की बता कही जबकि दूसरे ने बताया कि गिरफ्तारी के समय उसके पास 60-70 लाख रुपये थे।
  • जिस पर जांच में पता चला कि आरोपी पुलिस कर्मियों ने करीब 80 लाख रूपये का गबन कर लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *