स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया




नवीन चौहान
शहीद जगदीश वत्स के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा शहीद स्मारक हरिद्वार पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कि दौरान सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नंद लाल धींगरा व भारत भूषण विद्यालंकार जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त हरवीर सिंह चुग तथा नगर आयुक्त उदयसिंह राणा और मेयर अनीता शर्मा कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके उत्तराधिकारी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद सभी ने शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। नन्दलाल धींगरा की अध्यक्षता में हुई श्रद्धांजलि सभा प्रशासन द्वारा जनपद के सभी स्वतंत्रता सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों को शाल ओढ़ाकर व फूलमाला पहनाकर अपर जिलाधिकारी, मेयर अनीता शर्मा तथा रानीपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति रजिस्ट्रर्ड द्वारा प्रकाशित स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार परिवार दिग्दर्शिका का विमोचन भी किया गया। सभा का संचालन जितेन्द्र रघुवंशी द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी नंदलाल धींगरा, भारत भूषण तथा स्वतंत्रता सेनानी संगठन के अध्यक्ष देशबन्धु ने कहा कि शासनादेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा 14 अगस्त तथा 15 अगस्त के कार्यक्रम की विधिवत सूचना स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को नहीं दी जाती है तथा उनका समुचित सम्मान भी नहीं किया जाता है। इस स्थिति में सुधार किया जाना चाहिए। स्वतंत्रता सेनानियों ने नगर निगम हरिद्वार में लंबित अपने विभिन्न मामलों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर सड़कों के नामांकन का मामला भी अधिकारियों के सामने उठाया। मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि उनके मन में स्वतंत्रता सेनानियों का बेहद सम्मान है तथा उनके कार्यालय में जो भी मामले लंबित हैं। उनको बोर्ड की मीटिंग में रखकर उनका निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे। नगर आयुक्त ने शहीद स्थल पर गंदगी होने पर आश्वासन दिया कि स्थल की साफ सफाई रखी जाएगी। अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन स्तर पर स्वतंत्रता सेनानियों के मामलों को प्राथमिकता से हल करने का प्रयास किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के अध्यक्ष देशबंधु ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रद्धांजलि सभा में राजकुमार अग्रवाल, मुकेश त्यागी, मुरली मनोहर, सत्येंद्र सिंह बिष्ट ,धर्मवीर धींगरा, सुभाष चंद्र छावड़ा ,बृजेंद्र रघुवंशी, रमेश कुमार, डा.विनोद उपाध्याय, डस.सुनील जोशी, सुरेश कौशिक, तरुण बेरी, धीरेंद्र कुमार सैनी, राजकुमारी, उर्मिला देवी, वीरांगना भारती जोशी आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *