कुलसचिव ने एक परीक्षार्थी को नकल करते दबोचा, हरिद्वार का मामला




नवीन चौहान
हरिद्वार के एक कॉलेज में आयोजित परीक्षा के दौरान उड़न दस्ते ने एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए रंगेहाथों दबोच लिया। जिसके बाद परीक्षा कक्ष के अंदर हड़कंप मच गया। उड़न दस्ते ने नकल करने वाले छात्र की कॉपी को सील कर दिया। तथा परीक्षा के लिए दूसरी कॉपी उपलब्ध कराई गई। हालांकि उड़न दस्ते ने हरिद्वार और रूड़की के विभिन्न कॉलेजों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कुछ कॉलेजों में सीसीटीवी ठीक नही पाए गए।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से समबद्ध कॉलेजों में परीक्षाएं संचालित की जा रही है। शुक्रवार 24 मई को 2 से 5 बजे की पॉली में बीएससी एग्रीकल्चर विषय की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ दीपक भट्ट के नेतृत्व में शामिल उड़न दस्ते में डॉ बीएल आर्य और डॉ अंजू भट्ट ने बहादराबाद रूड़की रोड़ पर स्थित अरोमा कॉलेज में औचक छापा मारा। उड़न दस्ते के परीक्षा कक्ष में पहुंचते ही अफरा—तफरी मच गई। इसी दौरान कुलसचिव डॉ दीपक भट्ट ने एक परीक्षार्थी के पास से नकल सामग्री बरामद की। उड़न दस्ते की टीम ने नकल करने वाले छात्र के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। वही कुलसचिव डॉ दीपक भट्ट ने लक्सर के केआईटी कॉलेज,आरसीपी कॉलेज, आरबीएस कॉलेज,जीवन ज्योति कॉलेज, रूवराज कॉलेज,पीडीएसएस डिग्री कॉलेज, एचईसी कॉलेज, डोईवाला कॉलेज, जगन्नाथ कॉलेज के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया। जिसमें से कई कॉलेजों में सीसीटीवी खराब अथवा कार्य करती हुई नही पाई गई। कुलसचिव ने सभी कॉलेजों को व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए है। बताते चले कि कुलसचिव डॉ दीपक भट्ट ने निजी कॉलेजों की फैकल्टी समेत तमाम व्यवस्थाओं को सुधारने और नकल विहीन परीक्षाओं को कराने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हुए है। इन आदेशों का अनुपालन कराते हुए निजी कॉलेजों ने छात्रों को भी नकल नही करने की हिदायत दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *