स्टोन क्रेशर मालिक व कर्मचारियों पर अवैध खनन सामग्री चोरी करने का मुकदमा




सोनी चौहान
एसएसपी के निर्देशों पर छापेमारी कर पुलिस ने अवैध खनन की चोरी पकड़ी है। पुलिस ने स्टोन क्रेशर स्वामी व मुंशी समेत कई लोगों पर खनन सामग्री चोरी करने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एचएम मशीन व ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए है। इन निर्देशों का अनुपालन करते हुए 11 दिसंबर को बंजारेवाला, बुग्गावाला स्थित क्रेशर जय माँ भगवती में अवैध खनन कर खनिज चोरी करने की सूचना पुलिस को मिली। थाना बुग्गावाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुदाई के लिए प्रयोग में लाई जा रही एक एच्एम मशीन व एक ट्रैक्टर ट्राली खनिज (चोरी किया गया)से लदा हुआ बरामद किया गया। मौके पर एक एचएम चालक को खुदाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। क्रेशर चालक द्वारा क्रेशर के अंदर तथा क्रेशर से लगी किसी अन्य व्यक्ति की जमीन की ढांग,व नदी की सीमा में खुदाई की जा रही थी। कब्जे में लिया गया एचएम मशीन व ट्रेक्टर ट्राली को संबंधित अपराध में कब्जे में लेकर m.v act में भी सीज किया गया। क्रेशर मालिक मणिपाल नेगी द्वारा क्रेशर मुंशी अमित व एचएम चालक व उसके मालिक तथा ट्रेक्टर चालक व मालिक के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र कर अवैध रूप से क्रेशर के अंदर, तथा क्रेशर से लगी अन्य व्यक्ति की जमीन की ढांग पर व क्रेशर से लगी नदी की सीमा पर अवैध खनन कर खनिज की चोरी की जा रही थी। इस संबंध में क्रेशर मालिक मणिपाल नेगी निवासी देहरादून, मुंशी अमित पुत्र अनिल निवासी सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर यूपी, अक्षय सैनी पुत्र सुधीर सैनी ग्राम दुधली थाना देवबंद सहारनपुर यूपी, अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध थाना बुग्गावाला पर मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
अक्षय सैनी पुत्र सुधीर सैनी निवासी ग्राम दुधली थाना देवबंद जिला सहारनपुर यूपी
वांछित अभियुक्त के नाम पते-
मणिपाल नेगी निवासी देहरादून ,क्रेशर मालिक जय माँ भगवती क्रेशर बंजारेवाला बुग्गावाला हरिद्वार, अमित पुत्र अनिल निवासी सुंदरपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर यूपी, ट्रेक्टर चालक महिंद्रा, एचएम मशीन मालिक।

अवैध खनन में पकड़े/सीज किये गए वाहन
एक एच एम मशीन खुदाई में प्रयुक्त, अवैध खनन से लड़ एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली।

पुलिस टीम
एसआई नरेश कुमार, एचसीपी यशपाल वालिया, कांस्टेबल जमशेद अली, कांस्टेबल रमेश चौहान, कांस्टेबल हरि सिंह, कांस्टेबल चालक योगेंद्र सिंह



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *