स्मैक पीते—पीते बन गया स्मगलर, पत्नी को भी स्मैक के धंधे में उतारा,एसटीएफ ने दबोचा




नवीन चौहान
कॉलेज के स्टूडेंट्स को मादक पदार्थ बेचने वाले दंपति को एसटीएफ की टीम ने देवऋषि एन्क्लेव थाना पटेलनगर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दंपति यूपी के रामपुर से स्मैक लाकर युवाओं को मंहगे दामों पर बेचता था। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी। लेकिन सफलता देहरादून की एसटीएफ को लगी।
डीआईजी एसटीएफ रिधिम अग्रवाल ने मादक पदार्थो की रोकथाम और साइबर संबंधी अपराधों में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने नशे का अवैध कारोबार करने वाले अपराधी तत्वों पर नजर बनाकर रखने के निर्देश दिए है। एसटीएफ की टीम लगातार क्षेत्रों में सक्रिय है। एसटीएफ की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी पति पत्नी है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमित पुत्र किशोर कुमार निवासी 73 इन्द्रेश नगर कोतवाली नगर जिला देहरादून, हाल निवासी देवऋषि एन्क्लेव थाना पटेलनगर देहरादून तथा मीनू पत्नी अमित बताया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। आरोपी अमित ने बताया कि वह स्वयं भी स्मैक लेने को आदि हो गया था। जिससे कारण वो स्मैक का धन्धा करने के लिये अपनी पत्नी का इस्तेमाल करता था। अभियुक्त अमित ने बताया कि वो रामपुर उप्र से स्मैक लेकर आया था। जिसे वो पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों/कालेजों के छात्रों को महंगे दामों में बेचता था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *