एसएसपी ऊधमसिंहनगर बरिदंरजीत सिंह ने पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित ​किया




सोनी चौहान
सड़क दुर्घटना और बढते नशे की प्रवृति व साईबर क्राइम पर अंकुश लगाये जाने के लिए माह नवम्बर मे चलने वाले अभियानों के सम्बन्ध में एसएसपी ऊधमसिंहनगर बरिदंरजीत सिंह ने आज दिशा निर्देश दिये।
8 नवम्बर 2019 को एसएसपी ऊधमसिंहनगर बरिदंरजीत सिंह ने पुलिस लाईन रुद्रपुर में अधीनस्थ अधिकारी, कार्मचारीगणों का मासिक सम्मेलन और क्राईम मीटिंग ली गई।


कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष विगत माह में अधिकारी, कर्मचारीगणों द्वारा रखी गयी समस्याओं पर कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। इसके बाद एसएसपी ने सम्मेलन में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को पंचायत चुनावों को सकुशल समपन्न कराये जाने पर बधाई दी।


सभी अधिकारियों व कर्मचारीगणों से समस्याएं पूछी गई तथा समस्याओं के तुंरत निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को आदेशित किया गया। जनपद के साईबर सैल शिकायती प्रार्थना पत्रो पर कार्यवाही की जाये। धन​राशि पीडितों के खातों मे वापस कराया जाये।
बाद में एसएसपी ने माह अक्टूबर में उत्तकृष्ट कार्य करने वाले निम्न अधिकारी, कर्मगणों को Police of the Month घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


उपनिरीक्षक धमेंद्र आर्य-थाना ट्रांजिट कैम्प, उपनिरीक्षक अशोक काण्डपाल थाना बाजपुर, उपनिरीक्षक चेतन रावत -थाना काशीपुर, कांस्टेबल नरेन्द्र पाठक- थाना बाजपुर, कांस्टेबल गिरीश काण्डपाल-एसओजी काशीपुर, कांस्टेबल विनय कुमार- एडीटीएफ ऊधमसिंहनगर इन सभी को एसएसपी द्वारा सम्मानित किया गया।


एसएसपी ने सभी को अवगत कराया कि ऊधमसिंहनगर को नशा मुक्त बनाने का हमारा प्रथम दायित्व है। बढती नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के​ लिए हमें सतर्क होना होगा। सभी अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का सेवन, क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाने होंगे। इस प्रकार के कृत्य करने वालों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए। नशा मुक्ति के लिए अपने अपने स्तर से समय समय स्कूल, कॉलेज, आम जनमानस के बीच नशे के प्रति जनजागरुकता अभियान चलाया जाए।
मासिक सम्मेलन के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गई। इस दौरान एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों, विवेचकों को अपने-अपने थाना, चौकी पर विगत वर्ष/माह के लम्बित अपराधों, शिकायती प्रार्थना पत्रों, सम्मन, वारण्ट के त्वरित निस्तारण हेतु सभी को निर्देशित किया गया ।
सैनिक सम्मेलन अपराध गोष्ठी में देवेंद्र पीचा, पुलिस अधीक्षक सदर, डा जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक काशीपुर, समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी ऊधमसिंहनगर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *