एसएसपी बोले कुख्यात बदमाशों और गुर्गो पर उनकी नजर




नवीन चौहान
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कुख्यात बदमाशों का खौफ खत्म करने के लिये एक वृहद कार्ययोजना तैयार की हैं। पुलिस इन बदमाशों के गुर्गो पर पूरी तरह से नजर बनाकर रखेगी। इसके अलावा यूपी, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा में पुलिस की टीमें भेजी जायेगी। जो विभिन्न टैªवल गैंगों को चिंहित करने का कार्य करेंगी। हरिद्वार जनपद में स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित वातावरण दिया जायेगा। जनपद की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जायेगा। स्नान पर्व के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और स्थानीय नागरिकों को कोई परेशाना ना हो इसका ध्यान रखते हुए यातायात प्लान तैयार किया जायेगा।
जनपद हरिद्वार के नव नियुक्त एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने सीसीआर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि उनका सौभाग्य है कि एक बार फिर हरिद्वारवासियों की सेवा करने का अवसर उनको मिला है। इसीलिए उन्होंने अपने कार्य की शुरूआत हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ शुरू की है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में यातायात व्यवस्था को बनाना और अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये यातायात कानून का पालन पूरी तरह से कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही के संबंध में समय सीमा तय की जायेगी। स्कूल खुलने और छुट्टी के समय भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की जायेगी। उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में बताया कि जनपद के देहात क्षेत्रों में बैरियर लगाकर चेकिंग करने की व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू किया जायेगा। रात्रि में आवाजाही करने वाले वाहनों के नंबर और वाहन में सवार में लोगों के मोबाइल नंबरों का रिकार्ड बनाकर रखा जायेगा। रूड़की, झबरेड़ा, गंगनहर और पथरी के अलावा जनपद के सभी थानों की पुलिस को बैरियर लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वाले पर मीडिया सेल नजर बनाकर रखेगा। मीडिया मानीटरिंग सेल सर्विलांस की मदद से असामाजिक तत्वों को चिंहित कर हवालात में रखेगी और जरूरी हुआ तो मुकदमा दर्ज कर जेल की सैर कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस को टेंशन मुक्त रखकर उनका इकबाल बुलंद किया जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *