दूसरी इनिंग में बेहतरीन कप्तान साबित हो रहे सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस




नवीन चौहान
हरिद्वार जनपद की दूसरी बार कमान संभाल रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस एक बेहतरीन कप्तान साबित हो रहे है। जनता की सेवा और सुरक्षा में वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर रहे है। पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निस्तारण कराने के आदेश जारी कर रहे है। वही जनपद में अवैध कृत्यों की रोकथाम के लिए भी थाना प्रभारियों के पेंच कर रहे है। हरिद्वार में स्नान पर्व, निकाय चुनाव, मतगणना और वीवीआईपी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराने में उनका अनुभव साफ दिखलाई पड़ रहा है। उनके निर्देशों पर कार्य करते हुए जनपद पुलिस अपराधी तत्वों पर शिंकजा करते हुए सलाखों के पीछे भेजने में सफल हो रही है। वही कप्तान के नम्र व्यवहार को भी जनता की ओर से सराहा जा रहा है।
साल 2007 बैंच के आईपीएस सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस हरिद्वार में दूसरी बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है। इससे पूर्व 9 अक्टूबर 2015 से लेकर 31 मई 2016 तक करीब आठ माह तक हरिद्वार पुलिस के कप्तान रहे। उस आठ माह के कार्यकाल में उन्होंने कई अच्छे कार्य किए लेकिन उनका नाम चर्चाओं में नही रहा। हरिद्वार जनपद की भौगोलिक स्थिति को समझ पाते उनका तबादला हो गया। लेकिन 3 अगस्त 2019 को एक बार फिर उनको हरिद्वार जनपद में दूसरी बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज मिला। करीब चार माह के अब तक के कार्यकाल में उन्होंने पूरी परिपक्वता दिखाई और अपने अनुभव का लाभ हरिद्वार पुलिस को दिया। जिसके चलते हरिद्वार पुलिस अपराधियों को सबक सिखाने में कामयाब रही। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने दूसरी इनिंग में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व जैसे भीड़ भाड़ वाले स्नान पर्व को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया। वही दूसरी ओर जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत मिली। पुलिस मुख्यालय में बैठकर जनता की शिकायतों को संजीदगी से सुनना और उनको निष्पक्ष न्याय दिलाने पर ज्यादा फोकस किया। जिसका सीधा—सीधा लाभ जनता को मिला और उनका विश्वास पुलिस के प्रति बढ़ा। वही एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के दूसरे कार्यकाल में चार अक्टूबर 2019 को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हरिद्वार आगमन की तमाम व्यवस्थाएं भी चाक चौबंद रही। एसएसपी ने भेल स्टेडियम स्थित हेलीपैड से लेकर महामहिम के तमाम यात्रा मार्गो का खुद निरीक्षण किया। तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देशों पर पुलिस की सख्त चेकिंग के चलते अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। एसएसपी के कुशल नेतृत्व में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। और राम मंदिर के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के दिन हरिद्वार में शांति व्यवस्था बरकरार रही।  एसएसपी ने अपनी काबलियत ने जहां पुलिसकर्मियों में जोश भरा और होश में रहकर जनहित के कार्यो को ईमानदारी से करने का मोटिवेशन दिया। फिलहाल एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस महामहिम उप राष्ट्रपति बैंकया नायडू के हरिद्वार आगमन की सुरक्षा व्यवस्था कोे चाक चौबंद बनाने जुटे है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *