एसएसपी के निर्देशों पर अवैध खनन में संलिप्त दर्जनों वाहन सीज




नवीन चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के अवैध खनन रोकने के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनपद पुलिस ने ताबड़तोड़ चेकिंग कर करीब दो दर्जन वाहनों को सीज किया। जबकि ओवरलोडिंग में पांच दर्जन वाहनों के चालान किए। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
खनन माफियाओं की टीम रात्रि में अवैध खनन के खेल में सक्रिय हो जाती है। जिसके बाद पत्थर, रेत और को एकत्रित कर स्टोन क्रेशरों पर सप्लाई की जाती है। हालांकि अवैध खनन को रोकने की पूरी जिम्मेदारी ​तहसील प्रशासन की है। इसके बावजूद अवैध खनन का खेल जारी रहता है। हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने जनपद पुलिस की कमान संभालने के बाद अवैध खनन, ड्रग्स और शराब के विरूद्ध युद्ध स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जनपद पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर अवैध खनन/ओवर लोडिग, ड्रग्स, शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत पुलिस ने ओवर लोडिग में 60 वाहन के चालान कर कोर्ट में भेंजे। जबकि अवैध खनन में 25 वाहनों को सीज किया गया। अवैध ड्रग्स में 2 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया तथा अवैध शराब में 13 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। जबकि 05 वाहन चालकों के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में उनके वाहन को सीज कर लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई है। पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहने वाला है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *