एसएसपी के तेवर देख थाना छोड़कर छापेमारी करने निकले प्रभारी




एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
नवीन चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर जनपद पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में दुकानों पर बैठाकर शराब पिलाने वाले दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दुकानदारों का चालान किया तथा जुर्माने की राशि वसूल की। कनखल, ज्वालापुर, रानीपुर सहित कई थानों की पुलिस ने एक मुहिम चलाकर चिंहित दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। इनके लाईसेंस को रदद कराने की संस्तुति भी की जा रही है।
हरिद्वार के विभिन्न प्रसिद्ध होटलों की आड़ में अवैध तरीके से शराब पिलाने का धन्धा किया जा रहा था। दुकानदार अधिक पैंसा कमाने की चाहत में ही होटलों को अघोषित बार में तब्दील कर रहे थे। जिसकी शिकायत जनता की ओर से एसएसपी को की गई। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने जनता की शिकायतों को संजीदगी से लेते हुए समस्त थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसएसपी के सख्त तेवर देख सभी थानेदार कुर्सी छोड़कर रात्रि में छापेमारी करने निकल पड़े। इसी चेकिंग अभियान के दौरान ज्वालापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पास हाईवे बाईपास पर स्थित होटल दून वैली, दून पंजाबी ढाबों की चेंकिग की। चेकिंग में होटल दून वैली के मालिक अनिल कुमार पुत्र फूल चन्द निवासी मौहल्ला मालियान ज्वालापुर हरिद्वार, होटल मित्रा दा पंजाबी ढाबा के मालिक योगेन्द्र सैनी पुत्र अमरनाथ सैनी निवासी पीटक बाजार ज्वालापुर हरिद्वार पर होटल में अवैध शराब पिलाने का आरोप है। दोनो होटल मालिकों के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज किया है। होटल मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 23 व्यक्तियों का चालान पुलिस टीम द्वारा काटा गया है। वही कनखल थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने भी ताबड़तोड़ छापेमारी की ओर एक दर्जन से अधिक दुकानदारों का चालान किया और राजस्व वसूल किया। वही रानीपुर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट भी पुलिस बल लेकर छापेमारी करने निकले। उन्होंने भी कई दुकानदारों के चालान किए। पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *