एसएसपी ने लूट की सूचना देकर पुलिस डयूटी परखी, तीन पुलिसकर्मी पर गिरी गाज जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। जनपद पुलिस की मुस्तैदी को परखने के लिये एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने खुद पीडि़त बनकर अपने साथ लूट होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। लूट की सूचना के बाद भी श्यामपुर थाना क्षेत्र की चंडीचौकी पुलिस लापरवाह बनी रही। जबकि एसओ श्यामपुर पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई पड़े। चंडीचौकी पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग करना तक मुनासिब नहीं समझा। जब प्राइवेट कार में सवार एसएसपी को देखा तो चंडीचौकी पुलिस ने बैरियर लगाया। पुलिस की इस बड़ी लापरवाही पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया है जबकि दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया हैं। जबकि एसओ श्यामपुर के कार्य को संतोषजनक बताया।
सोमवार की मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे एसएसपी रिधिम अग्रवाल एक प्राइवेट इंडिका कार लेकर श्यामपुर क्षेत्र की ओर निकल गई। बीच जंगल में पहुंचकर एसएसपी ने खुद एक को महिला बताते हुये पुलिस कंट्रोल रूम को लूट की सूचना दी। लूट की सूचना प्रचारित होते ही श्यामपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह करीब 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गये। घटनास्थल पर एसएसपी रिधिम अग्रवाल को देख एसओ भौचक्के रह गये। एसएसपी अपनी कार लेकर चंडीघाट चौकी पहुंच गई। एसएसपी ने देखा कि चंडीघाट पुलिस ने लूट की सूचना के बाद भी बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू नहीं की है। एसएसपी को सामने देख पुलिस कांस्टेबलों ने बैरियर लगा दिया। एसएसपी वहां से निकलकर सप्तऋषि क्षेत्र की ओर पुलिस डयूटी की चेकिंग करती रही। चंडीचौकी पुलिस की इस लापरवाही पर एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने चंडीचौकी प्रभारी मदन मोहन भट्ट को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो कांस्टेबल वारू दत्त शर्मा और विजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि एसओ श्यामपुर का कार्य संतोषजनक पाया गया है। बताते चले कि जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने सख्त तेवर अपना लिये है। इसी के चलते उन्होंने पुलिस डयूटी में लापरवाही बरतने वाले एक चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि दो कांस्टेबलों को सस्पेंड किया हैं। इससे पूर्व देहात क्षेत्रों के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों पर भी उन्होंने विभागीय कार्रवाई की थी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *