एसएसपी के रियलटी टेस्ट के बाद एक्शन मोड में पुलिस फोर्स, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार।
एसएसपी रिधिम अग्रवाल के पहले ही रियलटी टेस्ट के बाद जनपद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस थानों से निकलकर सड़कों पर दिखाई देने लगी है। कोतवाल और थाना प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी है। इसी के साथ चेतक पर तैनात जवानों को सूचना पर त्वरित पहुंचने और रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए है।
वेस्ट यूपी की सीमा से सटे जनपद हरिद्वार में सर्दी के मौसम में अपराधों का ग्राफ बढ़ जाता है। रात्रि में चोरी और लूट की घटनाओं में बढोत्तरी होती हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिये जनपद पुलिस का मुस्तैद होना बहुत जरूरी हैं। पुलिस में इसी मुस्तैदी का भाव जाग्रत करने के लिये ssp ridhim agarwal ने खुद पुलिस का रियलटी टेस्ट किया। एसएसपी रिधिम अग्रवाल मध्य रात्रि में प्राइवेट वाहन लेकर श्यामपुर के जंगलों में पहुंची और खुद को पीडि़त बताते हुए लूट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इस रियलटी टेस्ट में एसओ श्यामपुर तो पास हो गए जबकि दो कांस्टेबल निलंबित किये गए। इसके अलावा एसएसपी ने नगर कोतवाली क्षेत्र की सप्तऋषि चौकी, रोडीबेलवाला चौकी पहुंचकर पुलिस डयूटी चैक की। एसएसपी को रात्रि में चेकिंग करता हुआ देख जनपद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। रात्रि में कोतवाल और थाना प्रभारी खुद वाहनों की चेकिंग करते हुए दिखाई पड़ रहे है। बताते चले कि एसएसपी रिधिम अग्रवाल कर्तव्यनिष्ठा के लिये जानी जाती हैं। एसएसपी कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों का उत्साहबर्धन भी करती है। लेकिन लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेने में जरा भी देरी नहीं करती है। यही कारण है कि एसएसपी के पहले ही रियलटी टेस्ट के बाद जनपद पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *