एसएसपी का खुलासा, किराएदार ही डकैती का मास्टर माइंड




-पुलिस का चार शातिर डकैतों को गिरफ्तार करने का दावा, दो फरार
-डकैतों की गिरफ्तारी से कनखल पुलिस को राहत, चुनौती बरकरार
नवीन चौहान,
जिला पंचायक सदस्य प्रीत चौहान के घर दिनदहाड़े डकैती डालने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा कनखल पुलिस ने किया है। जबकि दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर बताए गए हैं। पुलिस ने बदमाशों से 95 हजार की नगदी व लाखो के कीमती जेवरात, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाईक और स्कूटी बरामद की है। डकैती का मास्टर माइंड विरेंद्र पीडि़त कदम सिंह के घर पर किराएदार था।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कनखल थाने में बुधवार को डकैती की वारदात का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि 30 मार्च को कनखल थाने के संदेशनगर में भाजपा नेता कदम सिंह चौहान की पत्नी प्रीति चौहान व उनकी पुत्री माही को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर ढाई लाख की नगदी और करीब साढ़े बारह लाख के जेवरात लूटकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए थे। इस वारदात का खुलासा करने के लिए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ कनखल के परिवेक्षण में एसओ कनखल हरिओमराज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा आसपास के सीसीटीवी की फुटेज हासिल की। पीडि़तों के बयान के आधार पर बदमाशों के हुलिए को तस्दीक किया गया। इस केस की विवेचना कर रही पुलिस टीम ने सीसीटीवी की मदद से घटना में प्रयुक्त बाईक यूपी 14 सीजे 4756 प्रकाश में आई तथा एक अन्य स्कूटी यूपी 15 सीपी 4158 का पता चला। पुलिस टीम को घटना में शमिल छह अभियुक्तों के शामिल होने का पता चला। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईयू की टीम ने संदिग्ध मोबाईल नम्बरों को सर्विलांस पर ट्रेस करना शुरू किया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया। बदमाशों को दबोचने के लिए यूपी के मेरठ, गाजियाबाद और बिजनौर में दबिश दी गई। इसी दौरान लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस टीम 2 अप्रैल की शाम को सघन चैकिंग कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की जिला प्रचायत सदस्य के यहां लूट करने वाले बदमाश निर्मल फार्म वेडिंग प्वाइंट, जगजीतपुर कनखल के सामने आम के बाग में लूट के सामान का बटवांरा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और बाग में घेराबंदी कर चार बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों से पूछताछ में पता चला की डकैती का मास्टरमाइंड विरेन्द्र ऊर्फ मिर्ची है। आरोपी विरेंद्र पीडि़त कदम सिंह के यहां किराए पर रहता था। आरोपी ने एक माह पूर्व ही कमरा छोड़ा था। जिस कारण उसे घर के बारे में तमाम जानकारी थी। इस घटना का खुलासा करने के बाद कनखल पुलिस को राहत मिली है। लेकिन लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदात को रोकने के लिए पुलिस की चुनौतियां कम नही हुई है। एसएसपी ने जनपद पुलिस को सघन चेकिंग और रात्रि गश्त को प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिए है।

पकड़े गए आरोपी बदमाश
अशोक वर्मा पुत्र ब्रह्म पाल वर्मा निवासी मौहल्ला ब्रह्मपुरी, इन्द्रानगर मेरठ यूपी, विरेन्द्र वर्मा ऊर्फ मिर्ची पुत्र रतन लाल वर्मा निवासी ग्राम चुचेला, थाना मण्डी, धनौरा अमरोहा, यूपी, सूबे सिंह पुत्र रोडका निवासी लाडनपुर, थाना हल्दौर यूपी, राजीव वर्मा ऊर्फ राजू पुत्र ब्रह्मपाल वर्मा निवासी गुलाब वाटिका, थाना लोहानी, गाजियाबाद यूपी
फरार आरोपी
लोकेन्द्र पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम लाडनपुर, थाना हल्दौर, बिजनौर यूपी, परवेन्द्र चौधरी पुत्र सूबेसिंह निवासी ग्राम लाडनपुर, थाना हल्दौर, बिजनौर यूपी, हाल निवासी डासना जिला गाजियाबाद
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम
एसओ कनखल हरिओमराज चौहान, सीआईयू प्रभारी राजीव चौहान, उप निरीक्षक ओमकांत भूषण, सीआईयू, उप निरीक्षक देवेन्द्र पंत, उप निरीक्षक एनपी घिल्डियाल, उप निरीक्षक आनन्द मेहरा, हें.कां. सुन्दर सिंह, कां. दीपक चौधरी, सुनील दत्त, अनिल कुमार, जसवंत सिंह, बलवंत सिंह, सुनील राणा, जसविन्द्र सिंह, विवेक, हरवीर रावत, पद्म, नरेन्द्र, मनोज, महेश, अजय शामिल रहे
—————–



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *