एसएसपी जन्मेजय खंडूरी और उनकी पुलिस टीम सम्मानित




नवीन चौहान
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी और उनकी पुलिस टीम को ज्वालापुर के व्यापारियों ने सम्मानित किया है। पुलिस को ये सम्मान व्यापारी सचिन अग्रवाल से दिन-दहाड़े करीब चार लाख की लूट करने वाले अपराधी को 48 घंटे के भीतर जेल भेजने के लिए मिला है। इस लूटकांड का खुलासा करने के दौरान एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के निर्देशन में पुलिस ने मैनुअल वर्क किया और अपराधी को गिरफ्तार करके लूटी गई करीब चार लाख की नकदी बरामद की थी। इस अवसर पर व्यापारिक संगठनों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा की और हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया।
करीब एक सप्ताह के भीतर हरिद्वार पुलिस कई लूट और मर्डर की घटनाओं के खुलासे किए। अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा और जनता को भयमुक्त वातावरण का माहौल दिया। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए ज्वालापुर के व्यापारियों ने अवधूत मंडल आश्रम के निकट एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया। व्यापारियों ने एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी सीओ सदर आयुष अग्रवाल, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवान, एसएसआई विकास भारद्वाज, एसओजी प्रभारी राजीव चौहान, ओमकांत भूषण व कांस्टेबल जसवंत के कार्यो की सराहना करते हुए फूल माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया। एसएसपी को स्मृति चिंह भेंट किया गया। इस अवसर पर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि पुलिस जनता के सहयोग के बिना कोई भी कार्य संभव नही कर सकती है। जनता और पुलिस के तालमेल से ही अपराधियों को पकड़ा जा सकता है। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है। उन्होंने भरोसा दिया कि वह जनता की मदद से लिए सदैव तत्पर है। हालांकि इस अवसर पर व्यापारियों ने एसएसपी के मधुर भाषी होने की प्रशंसा भी की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *