एसएसपी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन में पढ़ रहे बच्चों का बढ़ाया मनोबल




सोनी चौहान
हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की मुक्ति, पुनर्वास एवं शिक्षित करने के लिए जनपद हरिद्वार में  1 सितंबर 2019 से एक अभियान ऑपरेशन मुक्ति चलाया गया था।


इस अभियान के अंतर्गत जनपद हरिद्वार मे गठित पुलिस टीम द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त 275 बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराते हुए। भिन्न-भिन्न स्कूलों में उनका दाखिला कराते हुए उन्हें मुख्यधारा में लाया गया है। भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए 15 नवंबर 2019 को महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को स्कूल बैग, पाठ्य सामग्री, स्वेटर, जूते आदि वितरित किए गए थे।


आज 4 दिसंबर 2019 को एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने दिव्य प्रेम सेवा आश्रम पहुंच कर हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए बच्चों मे से दिव्य प्रेम सेवाश्रम में शिक्षा के लिए दाखिला करा  52 छात्र-छात्राओं से मिलकर एवं उनको शिक्षा का महत्व बताते हुए शिक्षा के प्रति उनका उत्साह वर्धन किया गया एवं किया गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त 52 बच्चों को पठन-पाठन सामग्री एवं जूते तथा स्वेटर आदि वितरित किए गए। ऑपरेशन मुक्ति टीम के सदस्यों को उत्साहवर्धन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर ऑपरेशन मुक्ति टीम के नोडल अधिकारी अभय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर एवं सदस्य निरीक्षक पीसी मठपाल, निरीक्षक मनो।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *