एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के नेतृत्व में पुलिस ने की गंगा में सफाई




नवीन चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस की टीम ने गंगा में उतरकर सफाई अभियान चलाया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात नवनीत भुल्लर, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह सहित तमाम कोतवाली और थाना प्रभारी व थानों की पुलिस फोर्स ने कई घंटों तक गंगा घाटों की सफाई की। एकत्रित कूड़े को एक निर्धारित स्थल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।


शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक नगर/ देहात, क्षेत्राधिकारी नगर, कनखल, मंगलौर, रुड़की एवं समस्त थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं कर्मचारीगण बिरला घाट पर एकत्रित हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभियान में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारी गणों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए गंगा सफाई अभियान में स्वेच्छा से प्रतिभाग करने को कहा। एसएसपी ने कहा कि हम सभी को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए एवं अपने रहने के स्थान अपने थानों कार्यालयों आवासीय परिसरों एवं पुलिस लाइन में भी समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने गंगा सफाई अभियान की अगुवाई करते हुए स्वयं बिरला घाट के किनारे जमा हुई व्यापक गंदगी कचरा प्लास्टिक पॉलीथिन कपड़े जूते आदि दूषित पदार्थों को उठाया गया। अभियान में सम्मिलित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए। गंगा घाट के किनारे जमे हुए कई टन कूड़े कूड़े गंदगी को हटाया गया। गंगा नदी के किनारे पहले गंदगी के अंबार को हटाया गया।

अभियान में सामाजिक संगठन मृणाली ग्रुप के कार्यकर्ताओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। गंगा घाटों से निकाले गए कई टन कचरे को नगर निगम के कूड़ा वाहनों में डंपिंग यार्ड भिजवाया गया। अभियान प्रातः 6:30 बजे से समय 9:30 बजे तक चलाया गया। उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान में शामिल सभी अधिकारियों कर्मचारियों और सामाजिक संगठन के व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी और सूक्ष्म जलपान कराया गया। एसएसपी ने कहा इस प्रकार का अभियान आगे भी समय-समय पर चलाया जाएगा।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *