हरिद्वार कप्तान ने बदले एसओ व चौकी प्रभारी तो कई पर निगाहें




नवीन चौहान
आईपीएस जन्मेजय खंडूरी ने हरिद्वार जनपद में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभालने के बाद पहली बार जनपद पुलिस के दारोगाओं के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। जिसमें तीन एसओ और नौ चौकी प्रभारियों को इधर—उधर किया है। उन्होंने कोतवाली और थानों में तैनात पुलिस पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर डटे रहने का अवसर प्रदान किया है। इसके साथ ही जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाकर रखने की उम्मीद जाहिर की है। ऐसे में अगर किसी थाना क्षेत्र में कोई लापरवाही प्रतीत होती दिखाई पड़ी तो पुलिस कप्तान की गाज गिरना तय है। एसएसपी ने उप निरीक्षकों की कार्यकुशलता को प्राथमिकता देते हुए चार्ज में संतुलन बनाने का प्रयास किया है। जबकि कुछ दारोगाओं की पावर कम करते हुए उन्हें चार्ज से हटाकर थाने में तैनाती दी गई है।
शनिवार 8 जून को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पहली तबादला सूची जारी कर दी। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी सूची में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र शाह को एसओ झबरेड़ा बनाया है। एसओ बुग्गावाला के पद पर उप निरीक्षक कमल मोहन भंडारी को भेजा गया है। कमल मोहन भंडारी एसओ झबरेड़ा का चार्ज संभाल रहे थे। बुग्गावाला खनन क्षेत्र है। ऐसे में कमल मोहन भंडारी की खनन माफियाओं को रोकने की चुनौती होगी। वही एसओ बुग्गावाला उप निरीक्षक नंद किशोर ग्वाडी को चौकी प्रभारी सुल्तानपुर की नई तैनाती दी गई है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की इस तबादला सूची के बाद कई ओर दरोगाओं के तबादले होने की संभावना भी बढ़ गई है। हालांकि एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बातचीत के दौरान बताया कि पुलिस के कार्य कुशलता को ध्यान में रखते हुए पोस्टिंग दी गई है। पुलिस को एक्टिव रहकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नही होगी। जो बेहतर कार्य करेंगा, उसी को जिम्मेदारी दी जायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *