कप्तान बोले एसओ को लापरवाही में हटाया और दूसरे लापरवाह भी जायेंगे




नवीन चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सोमवार की सुबह कनखल एसओ हरिओम राज चौहान को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजकर दूसरे दारोगाओं की सुस्ती दूर कर दी। इसी के साथ उन्होंने पुलिसकर्मियों को मैसेज दिया कि जनता की सुरक्षा में कोई कोताही बर्दाश्त नही होगी। जनता की शिकायत पर संजीदगी से कार्य होगा। अपराधियों को अंकुश लगाना होगा और पूर्व में लंबित घटनाओं का शीघ्र खुलासा करना होगा।
हरिद्वार में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी के मौसम में चोरी और लूटपाट की घटनाओं में इजाफा होता है। इन आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस कप्तान समय—समय पर पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी करते है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने भी मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जनपद पुलिस के सभी थाना प्रभारियों और कोतवाली प्रभारियों को चेकिंग और रात्रि गश्त प्रभावी तरीके से कराने के निर्देश दिए है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह खुद थाना प्रभारियों को मागदर्शित करते रहते है। इसके बाबजूद अपरा​धी तत्व पुलिस की व्यवस्था में सेंध लगा देते है। ऐसे ही एक प्रकरण में चोरों ने कनखल में एमेजिन मोबाइल के शोरूम में घुसकर करीब 12 लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना की सूचना पर एसओ कनखल हरिओम राज चौहान तत्काल मौके पर पहुंचे और आलाधिकारियों को चोरी की घटना की जानकारी दी। सूचना पर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस और एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। सभी अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। चोरी की इस घटना के बाद एसएसपी ने तत्काल एसओ कनखल हरिओम राज चौहान को लाइन हाजिर करके ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई विकास भारद्वाज को नई जिम्मेदारी के तौर पर कनखल एसओ बना दिया। एसएसपी ने साफ किया कि पूर्व की चोरी की घटनाओं में उप निरीक्षक हरिओम राज चौहान की लापरवाही के चलते हटाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस भी थानेदार की लापरवाही सामने आयेगी उसकी जगह दूसरे को जिम्मेदारी दी जायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *