इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने इनामी बदमाश को दबोचकर भेजा सलाखों के पीछे




गगन नामदेव
इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल की टीम ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था। लेकिन पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
06.12.2019 को पीड़ित नवीन पुत्र मेघराज निवासी तेलीवाला जनपद हरिद्वार की तहरीर के आधार पर मोटर साईकिल सिविल अस्पताल रूड़की से चोरी करने के सम्बन्ध में थाना गंगनहर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। विवेचना के दौरान अभियुक्त रोहित पुत्र मेघराज निवासी सुक्कड़ताल थाना नकुड़ जिला सहारनपुर का नाम प्रकाश में आया। आरोपी रोहित पुलिस को चकमा देकर फरार रहा। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने 1500/- रुपये का ईनाम घोषित कर दिया। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज के निर्देशों पर इनामी बदमाशों को दबोचने के​ निर्देश दिए गए। गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल व वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगनहर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम को फरार रोहित के सहारपुर में होने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल उनि प्रमोद कुमार के साथ एक टीम नियुक्त कर सहारनपुर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने ग्राम साल्हापुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर से फरार ईनामी अभियुक्त रोहित को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल कोतवाली गंगनहर, व0उ0नि0 देवराज शर्मा कोतवाली गंगनहर 3. उ0नि0 प्रमोद कुमार कोतवाली गंगनहर 4. उ0नि0 विनोद कुमार गोला कोतवाली गंगनहर 5. कां ब्रजपाल सिंह कोतवाली गंगनहर 6.कां0 लाल सिंह कोतवाली गंगनहर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *