एसएसपी अरूण मोहन जोशी की पुलिस दिखा रही दमखम, बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश




नवीन चौहान
देहरादून जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर आईपीएस अरूण मोहन जोशी के कार्यभार संभालने के बाद से पुलिस पूरी दमखम लगा रही है। रात्रि गश्त और चेकिंग प्रभावी तरीके से ही जा रही है। इसी के चलते पुलिस टीम ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 20 बाइक, स्कूटी बरामद की गई है।
बताते चले कि कई दिनों से थाना कोतवाली नगर व अन्य चौकी क्षेत्र से वाहन चोरी की सूचना पुलिस को मिल रही थी। रेलवे स्टेशन परिसर से तथा कांवली रोड पेट्रोल पंप के पास व अन्य जगहों से दोपहिया वाहनों की लगातार चोरियां हो रही थी। पीड़ित संजय माण्डेयका व दिनेश चंद पुत्र नेमिचंद निवासी कौलागढ़ देहरादून ने थाना कोतवाली नगर पर तहरीर देकर बताया कि वह अपनी अपनी बाइक रेलवे स्टेशन पार्किंग में खड़ी करके ट्रैन से बाहर गए थे, जब दो दिन बाद आकर देखा तो गाड़ी नही मिली। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने चोरी की घटनाओं को संजीदगी से लिया और पुलिस को निर्देश दिए। एसएसपी ने पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों व मोटर साईकिल की बरामदगी हेतु सुराग रसी करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा चोर गैंग के टीटू सैनी पुत्र स्व काशीराम सैनी निवासी ग्राम नैन्सीवाला थाना धामपुर, जिला बिजनौर, ( उत्तर प्रदेश) उम्र 28 वर्ष। (गैंग लीडर) को आढ़त बाजार में रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त की निशानदेही पर राहुल कुमार पुत्र रामनाथ नि0 ग्राम विशनपुरा थाना स्योहारा, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) उम्र 26 वर्ष व नीलपथ उर्फ नीलू पुत्र स्व बाबू सिंह नि0 ग्राम विशनपुरा थाना स्योहारा, बिजनोर, उम्र -24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर पार्किंग में खड़ी 5 गाड़ियां, मक्के के खेत से 8 गाड़ियां तथा डाउन रेलवे कॉलोनी ग्राउंड झाड़ियों से 4 गाड़ियां बरामद हुई तथा थाना पटेलनगर से जानकारी पर एक गाड़ी लावारिस में दाखिल होने पाए गया। इस प्रकार उक्त अभियुक्त गणो से कुल 20 गाड़िया (मोटर साईकल/स्कूटी) बरामद  हुई। तथा तीनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर दिया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *