कांस्टेबल चंद्रवीर की टेंशन दूर करेंगी एसपी सिटी, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। मानसिक तनाव के चलते तीन कांस्टेबल के जिंदगी खो देने के बाद चौथे कांस्टेबल को टेंशन से बाहर निकालने की जिम्मेदारी एसपी सिटी ममता वोहरा ने संभाल ली है। एसपी सिटी ममता वोहरा ने कांस्टेबल चंद्रवीर को मानसिक तनाव से उबारने के लिये मनोवैज्ञानिक की मदद ले रही है। मनोवैज्ञानिक मुकुल शर्मा और एसपी सिटी ने चंद्रवीर और उसके परिवार से बातचीत की है। चंद्रवीर ने अपने दिल की कुछ बात मनोवैज्ञानिक को बताई है। जिसके बाद पुलिस को सकारात्मक परिणाम आने की संभावना बढ़ गई है। पुलिस को पूरी उम्मीद है कि चंद्रवीर को मानसिक तनाव से बाहर निकालकर मानसिक तौर पूरी तरह से स्वस्थ बना लेंगे।
न्यूज127डॉट कॉम ने चार दोस्त हरीश, जगदीश विष्ट, विपिन सिंह भंडारी और चंद्रवीर की दोस्ती की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। चार युवक साल 2012 में पुलिस में भर्ती हुये। पुलिस महकमे का कठिन प्रशिक्षण हासिल किया। चारो ने विशेष दक्षता हासिल की। पुलिस प्रशिक्षण में निपुण होने के बाद पुलिस ड्यूटी में कर्तव्यनिष्ठा और व्यवहार से पुलिस अफसरों का दिल जीत लिया। लेकिन एकाएक चारों दोस्त मानसिक तनाव के दौर से गुजरने लगे। चारों मानसिक तनाव में पहुंचे इस बात की भनक किसी पुलिस अफसर को नहीं लगी। जब पहली घटना हरीश की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत के रूप में सामने आई। पुलिस ने शव को बरामद किया लेकिन मौत का रहस्य बरकरार रहा। हरीश का शव एक सरिये में इस तरह अटका मिला मानों फांसी लगाई गई है। उसके बाद दूसरे दोस्त जगदीश बिष्ट ने सिडकुल में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अफसरों को उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। तब भी पुलिस महकमा इसे जगदीश बिष्ट की मानसिक परेशानी के तौर पर देखने लगा। लेकिन अचानक तीसरे दोस्त विपिन सिंह भंडारी के फांसी लगाने के बाद पुलिस की सीधी नजर चौथे दोस्त चंद्रवीर पर गई। पुलिस अफसरों को पता चला कि चंद्रवीर मानसिक तनाव से गुजर रहा है। उसको बाकायदा आराम करने के लिये अवकाश दिया गया है। जब तीन दोस्तों की मौत की चर्चा पुलिस महकमे की सबकी जुबां पर आ गई। इसी चंद्रवीर की जिंदगी को बचाने के लिये हरिद्वार की एसपी सिटी ममता वोहरा ने मनोवैज्ञानिक डॉ मुकुल शर्मा की मदद ली। एसपी सिटी ममता वोहरा ने चंद्रवीर और उसके परिजनों से बातचीत की। मनोवैज्ञानिक की बात चंद्रवीर और परिजनों की कराई। चंद्रवीर को अकेला नहीं छोड़ने की सलाह दी गई। उसके दिलों दिमाग में अच्छी बातों का प्रभाव डालने की कोशिश की गई। चंद्रवीर के दिल की बातों को समझने का प्रयास किया गया। एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि चंद्रवीर और उसके परिजनों से बातचीत कर मनोवैज्ञानिक के संपर्क में रहने को कहा गया है। चंद्रवीर को जल्द ही मानसिक तौर पर मजबूत कर दिया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *