एसएमजेएन कॉलेज की बालिकाओं ने कबड्डी प्रतियोगिता में दिखाया दमखम




नवीन चौहान
हरिद्वार के इतिहास में करीब पांच दशकों बाद एसएमजेएन कॉलेज में बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके लिए कॉलेज की छात्राओं की टीमों को चयनित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दिया और खेल भावना ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।
कबड्डी प्रतियोगिता की प्रथम टीम की कप्तान भारती की टीम में मानसी, निधि वंशिका यादव, भामिनी, नम्रता, राशि चौहान, प्रियल, शालू व सोनम थी। जबकि दूसरी टीम की कप्तान शालू व खिलाड़ी शगुन चौधरी, अंजली शर्मा, कनुप्रिया सेन, निशा, प्रीति, वंदना, मिनाक्षी, ऐश्वर्या व कल्पना शामिल रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में कप्तान शालू की टीम 44 अंकों के विपरीत 12 अंकों से विजयी हुई। विजयी टीम को प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने पारितोषित देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ.संजय कुमार माहेश्वरी, मुख्य क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ.तेजवीर सिंह तोमर,क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ.सुषमा नयाल, विनय थपलियाल, डाॅ.शिव कुमार चौहान, डाॅ. मनोज कुमार सोही, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल, क्रीड़ा प्रशिक्षक योगेश कुमार रवि,डाॅ.लता शर्मा, कु.निमिशा,आदि ने विजयी टीम को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निवर्हन कपिल कुमार ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि काॅलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगितायें दिनांक 15, 16 व 17 मार्च, 2019 को आयोजित की जायेंगी, जिसमें छात्र-छात्रा वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 15 मार्च, 2019 को प्रातः 09ः00 बजे किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी और समारोह में उपस्थित रहने वाले छात्र—छात्राएं कॉलेज अनुशासन को बनाकर रखेंगे। तथा कार्यक्रम को निविध्न संपन्न कराने में कॉलेज प्रशासन का सहयोग करेंंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *