एसएमजेएन पीजी काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज




—छात्राओं की 400 मीटर दौड़ में शुभम पहले स्थान पर

नवीन चौहान
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज एसएमजेएन पीजी काॅलेज में हो गया हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरके. शर्मा, वरिष्ठ सदस्य, काॅलेज प्रबन्ध समिति व प्राचार्य डाॅ.सुनील कुमार बत्रा ने माँ सरस्वती की वंदना करके व गुव्वारे हवा में उड़ाकर किया। मुख्य अतिथि आरके. शर्मा ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी तथा प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की घोषणा की। कॉलेज के पूर्व चैम्पियन राज किशोर व कु.निशा ने मशाल लेकर खेलकूद मैदान का चक्कर लगाकर प्रतियोगिता की खेल परंपरा का निर्वहन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरके. शर्मा ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल हमारा मानसिक आ।र शारीरिक विकास करते है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से खिलाड़ियों में अनुशासन से जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि पूरी एकाग्रता के साथ खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर ही हम अपने प्रतिद्वन्दियों से आगे निकलकर विजयश्री हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताए शारीरिक, स्वास्थ्य के साथ-साथ शोहरत एवं रोजगार के अवसरों को मौका भी प्रदान करती है। खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।
प्राचार्य डाॅ.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनेक प्रकार के गुणों का विकास होता है। इससे जहाँ एक ओर शरीर स्वस्थ रहता है वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता तथा सार्वजनिक जीवन में संघर्ष की भावना, सामूहिक जिम्मेदारी, सहयोग और अनुशासन की भावना का कोषागार तो खेलो के माध्यम से ही विकसित होता है। डॉ सुनील बत्रा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में पूरा दमखम लगाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही वास्तविक खिलाड़ी की पहचान है। हार जीत कोई मायने नही रखती है। प्रतियोगिता में हारने वाले नई ऊर्जा के साथ दूसरी बाद मैदान में उतरते है और मेडल हासिल करते है। विद्यालय के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ.तेजवीर सिंह तोमर ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि काॅलेज की खेलकूद प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेंगी। जिसमें काॅलेज के छात्र चैम्पियन व छात्रा चैम्पियन का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष छात्र-छात्राओं में खेलकूद प्रतियोगिता हेतु काफी उत्साह है प्रत्येक प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्रा बड़े ही जोश के साथ प्रतिभाग लेने के इच्छुक हैं। उन्होंने खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ.सुषमा नयाल व खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार ‘रवि’ के सक्रिय सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
पहले दिन की प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
प्रतियोगिताओं में सर्वप्रथम 400 मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता में कु. शुभम बीए.षष्टम् सेम ने प्रथम,निशा बीकाॅम. द्वितीय ने द्वितीय व कु.प्रीति बीएससी. षष्टम् सेम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता में गौरव सिंह बीए. द्वितीय सेम ने प्रथम, कमल गोस्वामी बीकाॅम. चतुर्थ ने द्वितीय व सचिन कुमार बीए. षष्टम सेम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले शिक्षकगण
डाॅ.नरेश कुमार गर्ग, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. नलिनी जैन, वैभव बत्रा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, पुनीत शर्मा, डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ.शिव कुमार चौहान, डाॅ. मनेाज सोही, डाॅ. लता शर्मा, अंकित अग्रवाल,डाॅ.कुसुम नेगी,मोहन चन्द पाण्डेय आदि का सहयोग रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *