एमएमजेएन कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान की अपील




नवीन चौहान
एसएमजेएन पीजी काॅलेज में‘भारतीय लोकतंत्र एवं मतदाता जागरूकता’ शीर्षक पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शुभांगी खण्डेला, आरती गोस्वामी, अनन्या, मोनिका शाह, करिश्मा, तनू रानी, गौरव वर्मा, राधिका, रीतिका खट्टर, आस्था आनन्द, आस्था शर्मा, रानी, अंजली, शिवानी निगम, शिवानी सैनी, साक्षी, कामिनी कश्यप, पल्लवी गुप्ता, पूजा पाल, भामिनी, वैशाली आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगता में बनाये गये भारतीय लोकतंत्र एवं मतदाता जागरूकता पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाये गये जिसमें ‘घर-घर साक्षरता पहुंचायेंगे, मतदाता को जागरूक बनायेंगे’, ‘करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को मतदान’, ‘वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल’, जैसे पोस्टर आकर्षण का केन्द्र रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में कु. शुभांगी खण्डेला व कु. आरती गोस्वामी ने प्रथम स्थान, कु. साक्षी नेगी व कु. शिवानी सैनी ने द्वितीय स्थान व कु. आस्था शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कु. आस्था आनन्द, कु. कामिनी कश्यप, कु. राधिका व कु. काजल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल की अहम् भूमिका का निवर्हन वरिष्ठ पत्रकार संदीप रावत, डाॅ. विनीता चौहान व नेहा सिद्दकी ने किया।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने मतदान साक्षरता क्लब के गठन पर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शैक्षणिक गतिविधियां महाविद्यालय में होनी चाहिए इनके बिना शिक्षा अधूरी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि छात्र-छात्रा अपनी कला के माध्यम से अपने महाविद्यालय व परिवार का नाम गौरवान्वित करेंगे। डाॅ. बत्रा ने कि सशक्त गणतंत्र, मतदान है मंत्र। उन्होंने लोकसभा चुनाव में छात्र-छात्राओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम का सफल सचांलन कर रहे अध्ष्ठिाता छात्र कल्याण संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है, वरना लोकतंत्र राजतंत्र में तब्दील हो जाता है। इस अवसर पर वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल, पूर्णिमा सुन्दरियाल, पुनीत शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, प्रिंस श्रोत्रिय आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *