साइबर अपराधी बड़े शातिर, खाता हैंक कर लूटते है रकम




नवीन चौहान
साइबर अपराधी आपकी मानवीयता से खेलते हुए आपके बैंक खाते तक पहुंच जाते है। जहां व​ह आपको लाटरी निकलने व अन्य किसी प्रकार का लालच देकर आपके गोपनीय पासवर्ड को हासिल कर लेते है। जिसके बाद हैकर्स साइबर क्राइम को अंजाम देते है। इसी संबंध में जागरूकता को लेकर एसएमजेएन कॉलेज में डिटीजट भुगतान साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा विषय पर एक सेमीनार का आयोजन राष्ट्रीय इलैक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नायलेट के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
संस्थान के प्रभारी निदेशक अनुराग कुमार ने उपस्थित शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधी मानवीय भावनाओं से खेलते हैं, वह आपके अन्दर छिपे हुए डर एवं लालच को हथियार बनाते हैं, यह अपराधी बैंक की ओर से झूठे संदेश देकर आपको आपके एटीएम कार्ड के बंद होने अथवा आपसे किसी लाॅटरी आदि के विजय होने का लालच देकर आपसे वह समस्त जानकारी प्राप्त कर लेते हैं जोकि अत्यन्त गोपनीय होती है और जैसे ही वह जानकारी उनको प्राप्त होती है तो उस जानकारी के आधार पर वह आपके बैंक खाते से डकैती डाल लेते हैं।
प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत किया गया। उन्होंने कहा कि सामान्य की-पैड के स्थान पर पासवर्ड या पिन डालने हेतु वर्चुअल की-बोर्ड का ही प्रयोग किया जाना चाहिए जिससे हैकर को असमंजस में डाला जा सके। डाॅ. बत्रा ने कहा कि जल्द ही महाविद्यालय प्रबन्धन एक एम.ओ.यू. साईन करेगा। जिससे कि छात्र-छात्राओं एवं फैकेल्टी को सूचना प्रौद्योगिकी की नवीनतम जानकारी का लाभ प्राप्त हो सके।
डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि डिजिटल लिटरेसी आवश्यक है और साइबर क्राइम एवं उनसे सुरक्षा हेतु स्मार्टफोन को गलती से भी किसी भी दूसरे व्यक्ति को प्रयोग न करे चाहे वह आपका बिल्कुल नजदीकी ही क्यों न हो। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं हेतु प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गयी जिसमें कु. मानसी, कु. एकता, कु. काजल, अंकुर व नितिन कुमार द्वारा सर्वाधिक सही उत्तर देने पर राष्ट्रीय इलैक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रभारी निदेशक अनुराग कुमार व प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय इलैक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के निखिल रंजन, जगजीत सिंह, सुशील कुमार, काॅलेज के डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. सुषमा नयाल, विनय थपलियाल, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, विनीत सक्सेना, रिचा मनोचा, नेहा सिद्दकी, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, प्रिंस श्रोत्रिय, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द पाण्डेय, संजीत कुमार, हेमवंती आदि साहित कालेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *