एसएमजेएन के छात्र—छात्राओं ने मैदान में दिखाया दमखम, आठ सौ मीटर दौड़ में अनूप ने मारी बाजी




नवीन चौहान
एसएमजेएन पीजी काॅलेज में चल रही वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया। छात्र—छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मे​डल अर्जित किए। प्रेम और सौहार्द के साथ चल रही खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में खिलाड़ियों और कॉलेज प्रशासन ने महती भूमिका अदा की। कॉलेज प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा के कुशल नेतृत्व में प्रशासन ने भरपूर सहयोग दिया और खिलाड़ियों ने पूरे अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखलाये। सबसे खास बात रही कि प्रतियोगिता के दौरान किसी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न नही हुई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल से भी खिलाड़ी पूरी तरह संतुष्ट दिखाई दिए। प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम घोषित किए गए और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

छात्रों की प्रतियोगिता के ये रहे परिणाम
छात्रों की 5000 मीटर की दौड़ में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र गौरव सिंह ने प्रथम, बीए षष्टम् सेम के सचिन कुमार ने द्वितीय, जयदीप सिंह रावत ने तृतीय व बीकाॅम षष्टम् सेम के परकेश चौहान ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि 800 मीटर दौड़ में अनूप सिंह ने प्रथम, सचिन कुमार ने द्वितीय, आकाश कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में सुखदेव कुमार ने प्रथम, राजकिशोर ने द्वितीय व अश्विनी बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबक 100 मीटर दौड़ में राजकिशोर ने प्रथम, सुखदेव कुमार ने द्वितीय व अंकुर चौहान ने तृतीय स्थान हासिल किया। चक्का फेंक में सचिन कुमार ने प्रथम, अभय पुरोहित ने द्वितीय व स्पर्श बत्रा ने तृतीय स्थान, लम्बी कूद में सुखदेव कुमार ने प्रथम, अंकुर चौहान ने द्वितीय व सनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता़ में सुखदेव कुमार ने प्रथम, सूरज सती ने द्वितीय व स्पर्श बत्रा ने तृतीय स्थान, गोला फेंक प्रतियोगिता़ में सचिन कुमार ने प्रथम, मयंक ग्वाड़ी ने द्वितीय व गौरव शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्राओं की प्रतियोगिता के ये परिणाम
छात्राओं की 200 मीटर दौड़ में शुभांगी कंधेला ने प्रथम, रूचि पाल ने द्वितीय व शिवानी त्यागी ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि 100 मीटर दौड़ में कु.शुभम ने प्रथम,निशा ने द्वितीय व प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में कु.शुभम ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय व शुभांगी कंधेला ने तृतीय स्थान हासिल किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में भावना कार्की ने प्रथम, श्रेया ने द्वितीय व कल्पना ने तृतीय स्थान, भाला फेंक प्रतियोगिता में भावना कार्की ने प्रथम, कनुप्रिया सेन ने द्वितीय व श्रेया रौतेला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक प्रतियोगिता में भावना कार्की ने प्रथम, कल्पना ने द्वितीय व श्रेया रौतेला ने तृतीय स्थान, लम्बी कूद प्रतियोगिता में तनु रानी ने प्रथम, शुभांगी कंधेला ने द्वितीय व निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को इन्होंने दिये पुरस्कार
क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के पश्चात् विजयी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं प्राचार्य डाॅ.सुनील कुमार बत्रा तथा डाॅ.नरेश कुमार गर्ग, मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ.तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी व डाॅ. नलिनी जैन द्वारा पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व के माध्यम से राज्य एवं राष्ट्र को गौरवान्वित करने की शुभेच्छा व्यक्त की तथा प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में लगे कर्मचारियों का धन्यवाद प्रेषित किया।
प्रतियोगिता में इनका रहा सहयोग
प्रतियोगिताओं को सकुशल सम्पन्न कराने में डाॅ.नरेश कुमार गर्ग, मुख्य क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ.तेजवीर सिंह तोमर,खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल, डाॅ.सुषमा नयाल, डाॅ.मन मोहन गुप्ता, डाॅ.संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ.नलिनी जैन, डाॅ.सरोज शर्मा, डाॅ.रजनी सिंघल, डाॅ. मनोज कुमार सोही,वैभव बत्रा, श्रीमती रिचा मनोचा, डाॅ.कुसुम नेगी, डाॅ.प्रज्ञा जोशी, डाॅ.किरण शर्मा, डाॅ.अमिता श्रीवास्तव, अंकित अग्रवाल, डाॅ.शिव कुमार चैहान, डाॅ.अमिता मल्होत्रा, डाॅ.पूर्णिमा सुन्दरियाल, श्रीमती रिंकल गोयल, कु.निविन्धया शर्मा, कु.निमिशा शर्मा, डाॅ.लता शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, राजकुमार, विनीत सक्सैना, वेद प्रकाश चौहान, पुनीत शर्मा, होशियार सिंह चौहान, राजकुमार, प्रिंस श्रोत्रिय, शिवप्रसाद डंगवाल, रोहित मखीजा आदि शिक्षकों व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *