छात्रों में राज किशोर व सुखदेव तथा छात्राओं में शुभांगी कंधेला बनी चैम्पियन




नवीन चौहान,
एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज प्रांगण में चली तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले छात्र राज किशोर व सुखदेव तथा छात्राओं में शुभांगी कंधेला को चैम्पियन घोषित किया गया। विजेता खिलाड़ियों को पारितोषित देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिताओं में अत्यन्त उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया एवं पुरस्कार जीते।
काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महन्त लखन गिरि जी महाराज, दिगम्बर रघुवन, दिगम्बर आशुतोष पुरी व प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा ने दोनों चैम्पियनों को ट्राॅॅफी प्रदान की । इस अवसर पर विजयी छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद व शुभकामनायें देते हुए काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महन्त लखन गिरी महाराज ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद की अपनी महत्ता है। प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल व डाॅ. सुषमा नयाल व खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार रवि के सक्रिय सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। साथ ही प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में लगे सभी शिक्षक साथी व शिक्षणत्तेर कर्मचारियों को भी धन्यवाद प्रेषित किया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने एवं निर्णायक मण्डल में डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. नलिनी जैन, खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार रवि व गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के खेलकूद विभाग के राहुल बाबू, डाॅ. किरण शर्मा, डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, कु. साक्षी शर्मा, वैभव बत्रा, डाॅ. मनेाज कुमार सोही, अंकित अग्रवाल, नेहा सिद्दकी, विनीत सक्सेना, पुनीत शर्मा, प्रिंस श्रोत्रिय, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, डाॅ. रजनी सिंघल सहित समस्त शिक्षकगण व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन छात्र वर्ग में
छात्रों की 10000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गौरव सिंह ने प्रथम, सचिन कुमार ने द्वितीय, नीरज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। त्रिकूद प्रतियोगिता में राज किशोर ने प्रथम, कमल गोस्वामी ने द्वितीय व अंकुर चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद प्रतियोगिता में अंकुर चौहान ने प्रथम, मधुर अनेजा ने द्वितीय व सन्नी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गौरव सिंह ने प्रथम, अनूप सिंह ने द्वितीय व टीकम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिले दौड़ में ईशान्त शर्मा, राजकिशोर, सुखदेव व अनुप सिंह ने तथा अंकुर चौहान, मधुर अनेजा, अभय पुरोहित व कमल गोस्वामी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, गौरव शर्मा, गौरव रावत, मिलन कुमार व आकाश कुमार ने द्वितीय तथा मोनित शेखर, परकेश चौहान, टीकम कुमार व सचिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्राओं की प्रतियोगिता में
3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कु.शुभम ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय व शिवानी त्यागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कु.शुभम ने प्रथम, प्रीति ने द्वितीय व रूचि ने तृतीय स्थान, ऊंची कूद प्रतियोगिता में शुभांगी कंधेला ने प्रथम, कु. शुभम ने द्वितीय व कु. निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। त्रिकूद प्रतियोगिता प्रतियोगिता में शुंभागी कंधेला ने प्रथम, कु. निशा ने द्वितीय व कु. शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिले दौड़ प्रतियोगिता में कु.शुभम,प्रीति,शुभांगी कंधेला व निशा, रूचि पाल, कनुप्रिया, शिवानी त्यागी, तनु रानी ने द्वितीय तथा विशाखा चौधरी, आरती सैनी, निगम व कल्पना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *